Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
अपराध

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 13/04/2023 :
चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं... CBI ने सजा को बढ़ाए जाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की
 
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई हुई। इस मामले में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद व जस्टिस सुभाष चंद की खंडपीठ ने इस मामले को सक्षम बेंच में भेजने का निर्देश दिया है।


CBI ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा को बढ़ाए जाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सीबीआई का कहना है कि इस मामले में जगदीश शर्मा को सात साल की सजा मिली है। ऐसे में इस षड्यंत्र में शामिल लालू प्रसाद यादव को भी अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।

 

वहीं, लालू प्रसाद यादव की ओर से देवर्षी मंडल ने हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखा। इसके बाद कोर्ट ने मामले को सक्षम बेंच में भेजने की बात कही है।

आपको बता दूँ.. चारा घोटाले को सबसे बड़ा भ्रष्‍टाचार घोटाला करार दिया गया था। बात 1996 की है, जब राज्‍य के पशुपालन विभाग में 950 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था। उस वक्त लालू प्रसाद यादव की सरकार थी। चारा घोटाले में 3 मामले हैं।

स्‍पेशल CBI कोर्ट ने धोखाधड़ी करते हुए देवघर कोषागार से बड़े पैमाने पर निकासी से संबंधित मामले (RC-64-A ) में बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया था।

 

इसके अलावा उन्‍हें डोरंडा ट्रेजरी केस मामले में भी दोषी ठहराया गया है। मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी का है। यह निकासी 1990-95 के बीच की गई थी।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')