Breaking News
पीसीसी सड़क निर्माण पर पाबंदी... मरम्मत पर सालाना 20 करोड़ खर्च.. फिर भी राजभवन व रिम्स की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे...  |  भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाए आरोप... जानबूझकर सीएम ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में गलतियां छोड़ी.. जानबूझकर मामले को लटकाना चाहते हैं  |  मैक्लुस्कीगंज में बढ़ी नक्सल गतिविधियां.. नक्सलियों ने फिर जलाई गाड़ियां, कहा हमसे बात करें फिर करें काम..  |  भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा कर की टीम इंडिया में वापसी की कामना  |  सिंहभूम चैंबर चुनाव : आज होगा दावेदारों के भाग्य का फैसला.. किसके सिर सजेगा ताज, किस पर गिरेगी गाज..  |  झारखण्ड का मौसम : आज इन इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट  |  लापरवाही की हद: पोस्‍टमार्टम के लिए रखे शव की नाक को चूहों ने कुतरा.. सफाई में अस्‍पताल प्रबंधन ने कही ये बात  |  वन्दे भारत : आज से हफ्ते में छह दिन पटना से हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत, यात्रियों के खिले चे‍हरे, जानें पूरा टाइम टेबल  |  ससुर ने बेटी पर हुए अत्यााचार का बदला लिया.. कुल्हाहड़ी से मार-मारकर दामाद को मार दी.. थाने पहुंचकर किया सरेंडर..  |  पैसा तिगुना करने वाले बाबा.. मंत्र पढ़ लोगों को मालामाल बनाने का है दावा, जानें पूरी बात... Jamtara Crime News  |  
खेल

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 10/04/2023 :
सभी गांवों में गठित किए जाएंगे सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब... गांव की प्रतिभाओं को भी निखरने का मिलेगा मौका..
 
राज्य में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने, ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रत्येक गांवों में सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब की स्थापना होगी। यह क्लब अपने क्षेत्र की संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन का भी कार्य करेगा।


पिछली सरकार ने इस उद्देश्य से कमल क्लब के गठन का निर्णय लिया था। अब कमल क्लब की जगह राज्य सरकार ने प्रत्येक गांव, प्रखंड और जिला स्तर पर सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन का निर्णय लिया है। 18 से 40 वर्ष के युवा इन क्लब के सदस्य होंगे। राज्य सरकार ने क्लब के गठन और इसके संचालन को लेकर नियमावली लागू कर दी है।


-- प्रत्येक गांव में सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन के लिए आम सभा बुलाई जाएगी। यह आम सभा क्लब के गठन हेतु एक स्थायी समिति का गठन करेगी जो गांव के 40 वर्ष तक आयु वर्ग के सारे युवाओं को इस क्लब का सदस्य बनाएगी। इसके सदस्य निर्वाचन द्वारा क्लब के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन करेंगे।


-- प्रखंड के सभी गांवों के सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य बैठक कर प्रखंड स्तरीय सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन करेंगे और इसमें भी निर्वाचन के आधार पर पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया जाएगा।


इसी तरह एक जिले के सभी प्रखंड स्तरीय सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य जिला स्तर पर बैठक जिला स्तरीय सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन करेंगे। इसमें भी निर्वाचन द्वारा पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चयन होगा।


सभी स्तर के क्लब का रजिस्ट्रेशन सोसाइटी के रूप में कराया जाएगा। झारखंड खेल प्राधिकरण राज्य स्तरीय सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब की भूमिका निभाएगा। प्रत्येक गांवों में क्लब के अंतर्गत बिरसा पुस्तकालय तथा दिशोम जिम्नाजियम की भी स्थापना होगी।

 

सिद्धो कान्हूू युवा खेल क्लब खेलकूद, सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्य, कला, विकास कार्य, कौशल विकास एवं अन्य लोक कल्याणकारी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अपने क्षेत्र की प्रत्येक सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा तथा स्थानीय त्योहारों की विशिष्ट परंपराओं को संजोए रखने का प्रयास करेगा।


क्षेत्र की विशिष्ट नृत्य कला, गायन वादन कला, चित्रकला आदि के अनुरक्षण एवं संवर्द्धन का प्रयास करेगा और अपने क्षेत्र के ऐतिहासिक या पुरातात्विक महत्व के धरोहरों के संरक्षण एवं विकास का काम करेगा। विभिन्न खेल एवं कला में विशिष्ट युवा प्रतिभा को तराशने, निखारने के लिए प्रशिक्षण प्रदान कराने का प्रयास करेगा।


-- सिद्धो कान्हू युवा क्लब समाज में व्याप्त शराबखोरी, नशापान, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि के खिलाफ अभियान भी चलाएगा। साथ ही जाति, धर्म, लिंग, नस्ल आदि के भेदभाव को दूर करने का प्रयास करेगा।


साथ ही गांव स्तर पर प्रत्येक क्लब को उपायुक्त द्वारा 25 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा। क्लब को दान, भेंट एवं अन्य स्रोत से भी आय प्राप्त होगा। बिरसा पुस्तकालय एवं दिशोम जिम्नाजियम के भवनों का निर्माण सांसद एवं विधायक मद से होगा, जबकि इसके संचालन के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। स्टेडियम, जिम्नाजियम, खेल सुविधाओं के पट्टा, टिकट बिक्री, विज्ञापनों से भी क्लब को आय प्राप्त होगा।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')