पुरा मामला ये है की बिजली चोरी रोकने लिए विभाग की ओर से पिछले तीन दिनों से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेके शनिवार को भलजोड़िया और अंसार मोहल्ला में छापेमारी की गई। उस दौरान 10 लोगों के घरों में चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। सभी पर करीब चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और एकजुट होकर छापेमारी का विरोध करने लगे।
लोगों का
कहा कि बिजली विभाग मनमानी पर उतर गया है। जब चाहे बिजली चोरी का आरोप लगाकर केस
कर देता है। अब ऐसा नहीं होने देंगे। इस दौरान छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों
और कर्मियों के साथ लोगों ने जमकर नोकझोंक की। इससे गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के
दो कर्मी संजय साव और लालटू मोदक को बंधक बना लिया। और दोनों पर बिजली कनेक्शन जोड़ने का दवाब बनाने
लगे।
बंधक बने
दोनों कर्मियों ने सीनियर अधिकारियों के निर्देश के बाद ही बिजली कनेक्शन जोड़ने
की बात कही। इस दौरान करीब दो घंटे तक ड्रामा चलता रहा। बाद में स्थानीय
बुद्धिजीवियों की पहल पर दोनों कर्मियों को छोड़ा गया।
वहि, बिजली विभाग के नरेंद्र कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों
के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने को लेकर भोलजोड़िया रोड में छापेमारी अभियान चलाया
गया। छापेमारी दल ने घर व दुकान में छापेमारी कर बिजली चोरी करते पकड़ा।
स्थानीय
लोगों ने कहना है कि भालजोड़िया रोड स्थित दुकान और मकान में बिजली विभाग का ही
कनेक्शन किया हुआ है। घर और दुकान में अलग-अलग मीटर है। विभाग के कर्मी प्रत्येक महीना रीडिंग
भी लेते हैं। हम लोग समय पर बिल भी जमा करते हैं लेकिन छापेमारी टीम पुराना मीटर
का हवाला देकर बेवजह हम लोगों के ऊपर आर्थिक बोझ डाल रही है। हमलोगों को बेवजह
परेशान किया जा रहा है।
आपको बता
दूँ बिजली विभाग ने भलजोड़िया रोड निवासी सत्यजीत सिन्हा पर मीटर के साथ छेड़छाड़
करने के आरोप में 21 हजार 900 रुपये, मुन्ना
साहनी पर 45,625 रुपये, विजय साहनी पर 45425 हजार, धर्मेंद्र सिंह पर 45,625 रुपये, जितेंद्र सिंह पर 45,625 रुपये, इंद्रजीत सिंह पर मीटर से छेड़छाड़ पर 21,900 रुपये जुर्माना लगाया.. इसके साथ ही, अंसार मुहल्ला निवासी वकील अंसारी पर मीटर का साथ छेड़छाड़
करने को लेकर 18,250 रुपये, अल्ताफ अंसारी पर 59,750 रुपये, भलजोड़िया निवासी बलराम साव पर 36, 500 रुपये एवं संजय कुमार बर्णवाल पर 59,750 रुपये का फाइन किया गया है।