Breaking News
मौसम : भीषण गर्मी.. कही बार्ष तो कहीं लू और कड़कती धुप.. 24 मई के बाद राज्य में थोड़ी राहत मिलने की संभावना..  |  राज्य के आंगनबाड़ी केंद्र को प्री स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा.. विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है..  |  एक भीषण गर्मी और उसमें 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती... जीना मुिश्कल..  |  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 3 दिनाें के लिए झारखंड दाैरे... रांची में राष्ट्रपति आगमन को लेकर शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार ..  |  देवघर में 24 मई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आगमन.. राजधानी रांची और देवघर में तैयारियां तेज..  |  दोपहर 3 बजे तक JAC बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट घोषित कर सकता है  |  ऑनलाइन पढ़ाई के मामले में पूरे देश में झारखंड 13 वें स्थान पर..  |  शिक्षा की बरहाल स्थिति : यहां पहली से 8वीं तक के लिए सिर्फ एक शिक्षक  |  झारखंड में शिक्षा अधिकार कानूनः सरकार को भी प्राइवेट स्कूल ही पसंद हैं..  |  मणिपुर में फंसे झारखंड के छात्र एयरलिफ्ट किये जाएंगे..मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश..  |  
क्षेत्रीय

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 18/03/2023 :
आमरण अनशन : लखराज जमीन की हस्तांतरण और नियोंजन होने की मांग को लेकर चार दिन् से आमरण अनसन में बैठे है.
 
देवघर में लखराज जमीन के हस्तांतरण और नियोजन नहीं होने के विरोध में.. लखराज जमीन की हस्तांतरण और नियोंजन होने की मांग को लेकर पंडा ध्राम्रक्षिनी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर और उनके नेत्रित्व में कई गणमान्य लोग देवघर के वीर कुंवर सिंह चौक यानी vip चौक पर पीछले चार दिन् से आमरण अनसन में बैठे है. पर अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा इनके साथ वार्ता नहीं की गई है.

अपनी मनसा बताते हुए महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा की मंदिर और आसपास की जमीन लखराज प्रवृत्ति की है और इसका निबंधन नहीं कराया जा रहा है। जबकि इसके पहले लखराज जमीन की रजिस्ट्री और हस्तांतरण हुआ करता था। यहां के अधिकारियों की मनमानी से इस जमीन की रजिस्ट्री बंद कर दी गई। विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुरोहितों को आश्वस्त किया था कि चुनाव जीतने के बाद लखराज जमीन की रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी लेकिन अब तक सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है.

उनके साथ अनसन में साथ बैठे पूर्व देवघर जिला परिषद् उपध्यक्ष संतोष पासवान कहते है की यह मांग जायज है और. कई बार इस मांग को सिर्फ अश्वासन देकर टाला गया है पर अभी तक लखराज जमीं को लेकर उनकी मांग की पूर्ति नहीं की गयी है. इसलिए वो यहाँ बैठे है और अपने मांग के लिए डटे है और इस बार जब तक मांग पूरी नहीं होगी वो यहाँ से नहीं उठेंगे..



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')