दोनों पक्ष के लोग नगर थाना तो पहुंचे, पर एक-दूसरे को
देखते ही आगबबूला हो उठे। दोनों ओर से गाली-ग्लोज शुरू हो गई। और फिर देखते ही
देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इसी बीच बचाव करने गए ASI
उपेंद्र यादव पथराव में घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट है। फिर मामला काफी
बिगड़ गया जिसकी सूचना पाकर तुरंत SDPO अजीत कुमार विमल नगर थाना पहुंच कमान
संभाला।
SDPO ने दोनों पक्षों को काफी देर तक
समझाया। सोमवार की सुबह कार्रवाई करने का आश्वासन पाने के बाद दोनों पक्षों के लोग शांत हुए। फिर पुलिस
की देखरेख में दोनों पक्षों को घर तक भी छोड़ा गया। SDPO अजीत कुमार विमल ने बताया
कि दोनो पक्षों के बीच होली के दिन विवाद हुआ था। विवाद के निपटारे के लिए दोनों
पक्षों को रविवार को थाना बुलाया गया था। थाना में भी दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए।
होली के दिन दोनों पक्षों के बीच हुए
विवाद में मुहल्ले में काफी तनाव था। किताझोर के वार्ड पार्षद ने रविवार को
पंचायती के लिए बुलाया था। दोनों पक्षों के लोग पहुंचे थे, परंतु सभी ने शराब
पी रखी थी। पंचायती शुरू ही होने वाली थी कि दोनों पक्ष फिर से उलझ पड़े। तनाव की
स्थिति को देखते हुए वार्ड पार्षद ने नगर थाना को सूचना दिया था।
नगर थाना पुलिस ने बताया कि दोनों
पक्षों को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी की जाएगी। वहीँ, पथराव में घायल ASI
उपेंद्र यादव ने भी आगे की कार्रवाई के आवेदन नहीं दिया है। जी हाँ ASI भी मामला
दर्ज करवाएंगे। फिलहाल ASI ने सदर अस्पताल में अपना इलाज करवाया है।