Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
राष्ट्रीय

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 27/02/2023 :
प्रधानमंत्री के मंत्र लाइफ: लाइफस्टाइल फार इंवायरमेंट से जुड़ने का मौका दे रहा आइआइटी आइएसएम
 
प्रधानमंत्री ने पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली की दिशा में एक जन आंदोलन को लेकर एक साथ आने के लिए वैश्विक समुदाय को लाइफ: लाइफस्टाइल फार इंवायरमेंट का मंत्र दिया है। एनविस सेंटर आइआइटी आइएसएम धनबाद की ओर से मिशन लाइफ चूज लाइफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह मिशन लाइफ के सात विषयों पर आधारित होगी। इसका उद्देश्य इंसान को अपने जीवन में सरल कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। मिशन लाइफ का उद्देश्य व्यक्तियों को अपने दैनिक जीवन में सरल कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।


प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यहां कर सकेंगे आवेदन

ये सभी जलवायु परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम होंगे। इसी उद्देश्य को लेकर एनविस सेंटर आइआइटी आइएसएम धनबाद की ओर से मिशन लाइफ के सात विषयों को समेटते हुए मिशन लाइफ चूज लाइफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को अपने विचारों और रचनात्मक कलाकृति को चित्र, पोस्टर (स्लोगन के साथ) और लघु फिल्म के रूप में प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। 31 मार्च तक ismenvis.nic.in पर आवेदन किया जा सकेगा। इसमें धनबाद समेत किसी भी जिले के छात्र भाग ले सकते हैं।

मिशन लाइफ प्रतियोगिता

§   ड्राइंग प्रतियोगिता (नर्सरी से बारहवीं तक)

§   लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता (सभी आयु वर्ग के लिए)

मिशन लाइफ के सात थीम

ऊर्जा बचाएं, पानी बचाएं, सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करें, सस्टेनेबल फूड सिस्टम अपनाएं, कूड़ा कम करें, हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं और ई-वेस्ट कम करें।

 

प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तकनीकी मापदंड (ड्राइंग-पोस्टर)

§   प्रतिभागी ए-थ्री पेज पर ड्राइंग-पोस्टर को हाथ से बना सकते हैं या स्केच भी कर सकते हैं।

§   डिजिटल रूप से डिजाइन किए गए पोस्टर के मामले में प्रतिभागियों को उच्च रेज्ल्यूशन के साथ डिजाइन    करना होगा और गूगल फार्म में डिजाइन के लिए उपयोग किए जाने वाले साफ्टवेयर का उल्लेख भी।

§   प्रतिभागियों को दो तस्वीर अपलोड करनी है। इसमें ड्राइंग-पोस्टर पकड़े हुए प्रतिभागी की एक तस्वीर,       ड्राइंग-पोस्टर की स्पष्ट तस्वीर, ड्राइंग-पोस्टर को अपलोड करने से पहले उसका नाम बदलकर प्रतिभागी     का नाम करके देना है।

§   चित्र-पोस्टर केवल जेपीईजी प्रारूप में ही प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

§   अपलोड की गई ड्राइंग-पोस्टर टेक्स्ट और ग्राफिक्स-इमेज के साथ स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए।

प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तकनीकी मापदंड (लघु फिल्म निर्माण)

§  लघु-वीडियो की लंबाई अधिकतम 10 मिनट होनी चाहिए।

§  वीडियो अच्छी गुणवत्ता (720पी-1080पी) में रिकार्ड करें।

§  लघु-वीडियो को अपलोड करने से पहले उसका नाम बदलकर प्रतिभागी का नाम करें।

§  लघु-वीडियो केवल एमपी-फोर-एमकेवी प्रारूप में ही बनाएं।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')