Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
विशेष

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 25/01/2023 :
कल बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव, देवघर में मिथिलावासी बाबा बैद्यनाथ को चढ़ाएंगे तिलक..
 
बसंत पंचमी के अवसर पर सवा लाख से अधिक मिथिलावासी बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे परंपरा के मुताबिक उनको तिलक चढ़ाएंगे और एक-दूसरे को गुलाल लगाएंगे। भक्त बाबा को खेत के धान की पहली बाली और घर का बना घी भी अर्पित करते हैं।


देवघर में मिथिलावासी बाबा बैद्यनाथ को चढ़ाएंगे तिलक, अर्पित करेंगे धान की बाली और घर का घी..

द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ के आंगन में मिथिलावासी हर्षोल्लास से झूम रहे हैं और नचारी गाकर अपने शिव बाबा को रिझा रहे हैं। गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सवा लाख से अधिक मिथिलावासी बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे, परंपरा के मुताबिक उनको तिलक चढ़ाएंगे और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर लौट जाएंगे।

कतार व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है

जिला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी रणनीति सावन माह की तरह ही बनाई है। दो दिन पहले से ही कतारबद्ध सिस्टम से पूजा-अर्चना कराई जा रही है। बाबा तक पहुंचने वाला कांवरिया पथ गेरूआमय हो गया है। भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सवा लाख से अधिक भक्त बसंत पंचमी के दिन देवघर में रहेंगे। कतार व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। शीघ्रदर्शनम की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। पांच सौ रुपए देकर कोई भी कांवरिया शीघ्रदर्शन कर सकता है।


लंबे समय से आयोजित होते चले आ रहे हैं

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से तीन प्राचीन मेले प्रमुख रूप से जुड़े हैं और लंबे समय से आयोजित होते चले आ रहे हैं। यह तीन मेले हैं भादो मेला, शिवरात्रि मेला और बसंत पंचमी का मेला। बसंत पंचमी मेले की ख्याति विशेष तौर पर मिथिला से जुड़ी हुई है। अढ़ाई दिन के इस मेले में केवल मिथिलावासी ही आते हैं। दरभंगा से लेकर सीतामढ़ी तक से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। दो दिन पहले से ही भक्त पहुंचने लगे हैं और शिवभक्तों के आने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है।


परंपराओं से जुड़ा है तिलकोत्सव

बसंत पंचमी के अवसर पर भगवान शंकर का तिलकोत्सव भारतीय सभ्यता व संस्कृति का अटूट बंधन है। इस दिन मिथिलावासी बाबा को अपने खेत में उपजे धान की पहली बाली और घर में तैयार घी अर्पित करते हैं। भक्त बाबा को बेसन का लड्डू भी चढ़ाते हैं। इसके बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर तिलकोत्सव की खुशियां बांटते हैं। यह परंपरा त्रेता युग से चली आ रही है। पहले ऋषि-मुनी भी यहां आते थे।

बाबा बैद्यनाथ के दरबार की कथा निराली और एतिहासिक है। 

मिथिलावासी आज से नहीं, सदियों से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। भारतीय सभ्यता की थाथी में (धी) बेटी और सवासिन (बहन) का मायके के धन पर अंश है। यह परंपरा है...। बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाने के पीछे भी यही कहानी है। तिरहुत यानि मिथिलांचल, हिमालय की तराई में बसा है। यहां के लोगों का मानना है कि हमलोग हिम राजा की प्रजा हैं और पार्वती हिमालय की बेटी हैं। मिथिलावासी अपने को लड़की पक्ष का मानते हैं और बसंत पंचमी के दिन बाबा को तिलक चढ़ाकर फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को बारात लेकर आने का न्यौता देते हैं। यही परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चल रही है।


बाबा को तिलक चढ़ाने की परंपरा त्रेता युग से चली आ रही है

अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के वरीय पदाधिकारी और तीर्थपुरोहित दुलर्भ मिश्र कहते हैं कि बाबा को तिलक चढ़ाने की परंपरा त्रेता युग से चली आ रही है। मिथिलावासी बसंत पंचमी के दिन लड़की पक्ष की तरह अपने साथ लाई धान की बाली, घी, बेसन के लड्डू से बाबा को तिलक चढ़ाने की रस्म करते हैं। बाबा भोलेनाथ, और बाबा भैरवनाथ की पूजा करने के बाद गुलाल खेलते हैं और मिथिला लौट जाते हैं। यह सारी रस्में इनके पुरोहित कराते हैं। तृतीया अपराह्न से पंचमी तक अढ़ाई दिन का मेला

अढ़ाई दिन का मेला लगता है

मिथिलावासियों का देवघर आने का सिलसिला मंगलवार से ही जारी है। इस अवसर पर अढ़ाई दिन का मेला लगता है, जो तृतीया तिथि के अपराह्न से शुरू होकर पंचमी तक चलता है। तृतीया तिथि से ही भक्तों के देवघर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। पूजा करने के बाद शिवभक्त यहीं डेरा डाल देते हैं। बसंत पंचमी के दिन सब तिलक की थाली सजाते हैं और पहले बाबा को जलार्पण कर उसके बाद भैरव बाबा की पूजा करते हैं। इसके बाद तिलक चढ़ाने का रस्म निभाई जाती है। मंदिर प्रांगण में यह दृश्य देखने लायक होता है।

कांवर में गंगाजल का पात्र लेकर चलते हैं

श्रद्धालु अपने कांवर में गंगाजल का पात्र लेकर चलते हैं और उतनी ही पवित्रता से घर से लाई धान की बाली भी कांवर में सहेज कर चलते हैं। हालांकि, अब बहुत कम लोग धान की बाली लेकर आ पाते हैं। जिनके घर में गाय है वह घी भी लेकर आते हैं।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')