IND vs NZ: रोहित-गिल ने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया धाकड़ रिकॉर्ड, चौके-छक्के की बारिश करके जड़े शतक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली।
Rohit Sharma and Shubman Gill Partnership in ODIs।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली।
दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे मैच में 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी देखने को मिली। इस मैच में दोनों ओपनर बल्लेबाज काफी शानदार लय में नजर आ रहे है। ऐसे में जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए रोहित-गिल के बीच वनडे में साझेदारी के रिकॉर्ड्स।
रोहित शर्मा ने 30वां वनडे शतक जमाया
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए रन बटोर रहे है। बता दें कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा बतौर ओपनर इस मैच में शतकीय साझेदारी कर चुके है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पहले वनडे में 60 रनों की, दूसरे वनडे में 72 रनों की, तो वहीं तीसरे वनडे में 200 की साझेदारी पार कर ली है।
दोनों ओपनर्स ने वनडे में कुल 5 पारियों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में रोहित- गिल ने 33 रन, दूसरे वनडे में 95 रन और तीसरे वनडे में 60 रनों की पारी खेली है।
IND vs NZ: बतौर ओपनर ODI में रोहित-गिल की पार्टरनशिप का रिकॉर्ड
1. भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे - 72 रन
2. भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे -60 रन
3.भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे -204 रन
4. भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे - 95 रन
5. भारत बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे -33 रन
6. भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे -104 रन
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
1. रोहित शर्मा - शुभमन गिल - 204 रन- इंदौर 2023
2. वीरेंद्र सहवाग - गौतम गंभीर- 201 रन- हैमिल्टन 2009