Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
कारोबार
16/05/2018 :17:30
रियलमी 1’ स्मार्टफोन ने मचाई हलचल, गुरुग्राम में लॉच
 
गुरुग्राम रियलमी, स्मार्टफोन के बड़े ब्रांड ओह्रश्वपो के ई-कॉमर्स उप-ब्राण्ड द्वारा देश के युवाओं को लक्षित अपनी प्रथम डिवाइस रियलमी 1 को आज लॉन्च किया गया। यह फोन दुनिया के पहले 12एनएम एएल सीपीयू मीडिया टेक हेलियो पी60 एवं एएल शॉट तकनीक के साथ तथा 6 जीबी रैम$128जीबी रोम की स्टोरेज क्षमता संस्करण में भारत में उच्चतम मूल्य उत्पाद की पेशकश के साथ आ रहा है।

6.0’’ एफएचडी$फुल स्क्रक्रीन रियलमी 1 उत्कृष्ट विवरण के साथ युवा उपयोगकर्ताओं हेतु तैयार किए गए डायमण्ड ब्लैक में एक ‘आर्ट ऑफ लाइट’ के पूरक है। रियलमी 1, 3जीबी$32जीबी रोम संस्करण में 8,990.कीमत के साथ एवं 6जीबी रैम$128 जीबी रोम संस्करण में 13,990. कीमत के साथ ब्लैक एण्ड सोलर रेड कलर में विशेष रूप से 25 मई दोपहर 12 बजे से अमेजॉनडॉटइन पर उपलब्ध होगा। 4जीबी रैम$ 64जीबी रोम के साथ रियलमी का तीसरा संस्करण मूनलाइट सिल्वर और डायमण्ड ब्लैक कलर में रूपये.. 10,990. कीमत पर जून में ऑनलाइन
बिक्री हेतु उपलब्ध होगा। खरीददारों के लिये अमैजॉनडॉटइन पर एसबीआई कार्डधारकों को 5 प्रतिशत कैशबैक और जियो ग्राहकों को 48 50/- के कैशबैक के साथ नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर दिया जाएगा। खरीददारों को उनके ऑर्डर के लिये अमेज़ॉन प्राइम डिलीवरी की भी पेशकश की जाएगी।

ऑनलाइन बाजार को विकसित करना है : सेठ

चीफ एक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर माधव सेठ ने कहा, रियलमी के साथ हमारा लक्ष्य प्रीमियम-मिड रेंज स्मार्टफोन, जो एक सुखद उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करते हैं, की पेशकश कर भारतीय स्मार्टफोन ऑनलाइन बाजार को विकसित करना है। हमारी पहली पेशकश युवा ऑनलाइन उपभोक्ताओं पर केंद्रित है और इसे सबसे स्टाइलिश डिजाइन, शानदार गुणवत्ता और किफायती मूल्य पर सबसे संतोषजनक सेवा के साथ बाजार की दिशा बदलने वाला माना जाता है। रियलमी 1 आज देश में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और बेहतर प्रदर्शन का सबसे किफायती संयोजन है।

भारत में 500 से अधिक ओह्रश्वपो सेवा केंद्रों की सुविधा

ओह्रश्वपो कारखानों द्वारा निर्मित यह ब्रांड 15 हजार की रेंज में अत्यधिक उच्च गुणवत्ता और पावर पैक विकल्प के साथ खूबसूरत डिजाइन्स् की पेशकश करेगा। रिपेयरिंग के 90 प्रतिशत मामलों का एक घंटे के भीतर समाधान के साथ रियलमी ग्राहकों के पास पूरे भारत में 500 से अधिक ओह्रश्वपो सेवा केंद्रों की सुविधा होगी। ऑनलाइन सेवा सुविधा के साथ रियलमी 360 डिग्री की ग्राहक सेवा प्रणाली की पेशकश कर रहा है।शक्तिशाली परफार्मेशन कॉन्फिगिरेशन जो युवा लोगों की जरूरत को पूरा कर सके। टी.एल. ली, जनरल मैनेजर, वायरलेस कम्युनिकेशन बिजनेस, मीडिया टेक ने कहा, ‘‘हम एक किफायत कीमत टैग के साथ अविश्वसनीय
रियलमी 1 डिवाइस की पेशकश पर बधाई देते हैं। रियलमी से जुडऩा हमारी लंबी साझेदारी में एक और सफल स्कोर की शुरूआत है। मीडियाटेक के हेलियो पी60 के साथ रियलमी 1 में इसकी न्यूरोपाइलट एएल क्षमताओं के साथ डीप-लर्निंग फेसियल डिटेकशन, ऑब्जेक्ट एवं दृश्य पहचान, फ्लुड गेमिंग अनुभव और स्मार्ट
कैमरा फंक्शन के बेहतरीन फीचर्स हैं।’’



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')