Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
कारोबार

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 09/01/2023 :
इस ऑफर से सिर्फ 599 रुपये में 5000mAh वाला स्मार्टफोन, आइए जाने के इसके बारे में..
 
इनफिनिक्स स्मार्ट 6 HD के बेस्ट डील की बात करें तो ग्राहक इसे 5,799 रुपये में घर ला सकते हैं.

खास बात ये है कि इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत भी डिस्काउंट दिया जा रहा है, और ग्राहक इसक ऑफर के ज़रिए 5,200 रुपये की छूट पा सकते हैं. यानी कि फोन आपको सिर्फ 599 रुपये का मिल जाएगा. हालांकि इस बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन पर निर्भर करेगी, और आपका पुराना फोन कंपनी के सभी पैमाने पर सही बैठता तभी आपको ये एक्सचेंज वाली पूरी छूट मिलेगी.

अगर आप लकी साबित होते हैं, और आपको ये डील मिल जाती है तो आपको इतने कम कीमत में 5000mAh बैटरी वाला फोन मिल जाएगा. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…
 
फोन में 6.6 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जिसमें 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 1600 x 720 का रेज़ोलूशन मिलता है. इसके स्क्रीन में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन MediaTek के Helio A22 SoC पर चलता है.
 
कैमरे के तौर पर इसमें बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें सिर्फ एक सेंसर और एक LED फ्लैश है, जिसे ज़्यादा प्रीमियम ट्रिपल-कैमरा सेटअप की तरह दिखने के लिए स्टाइल किया गया है. इसके बैक पर सिंगल सेंसर 8-मेगापिक्सल का है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है.

इसे 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये डुअल-सिम सपोर्ट करता है और इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ सिंगल स्पीकर है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 5W चार्जिंग के साथ आती है.



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')