Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
राजनीति

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 21/12/2022 :
आरक्षण और 1932 खतियान विधेयक को 9वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर राज्यपाल से मिले CM सोरेन
 
राज्यपाल से मिले CM सोरेन. इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी शामिल नहीं हुई. सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मूलवासी और आदिवासियों के हक के लिए नियोजन नीति बनाई थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने 1932 के खतियान आधारित नियोजन नीति और ओबीसी सहित अन्य वर्गों की आरक्षण सीमा को बढ़ाने संबंधी बिल को संविधान की नौवीं अनुसूचि में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को भेजने का आग्रह करने को लेकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की.

इस मुलाकात के बात सीएम सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक साजिश के तहत राज्य के मूलवासी, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के अधिकारों को छीना जा रहा है. विरोधियों की इस साजिश को सरकार किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार राज्य में नियुक्तियों को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने पर विचार कर रही है. इसका सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा.

सीएम सोरेन ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी को छोड़कर सभी दलों ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, आरजेडी, सीपीएम, आजसू, जेएमएम  और वामदल समेत अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने भी शिरकत की. सीएम ने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात का कारण पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट द्वारा राज्य की नियोजन नीति को रद्द करना है. सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मूलवासी और आदिवासियों के हक के लिए नियोजन नीति बनाई थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर कोर्ट में जिन लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी उसमें 20 में से 19 लोग बाहरी राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी शक्तियां हैं जो मूलवासी-आदिवासियों के अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही हैं.



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')