Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
राष्ट्रीय
16/05/2018 :16:44
पेयजल आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए: शर्मा
 
पलवल उपायुक्त मनीराम शर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी गांव, कस्बे व शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। साथ ही गांव के सभी जोहड़ों में पशुओं के लिए पानी भरवाना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय में जिलाधिकारियों की मासिक बैठक में विभागीय गतिविधियों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम से पहले शहरी क्षेत्र में नालों व नालियों की सफाई, सडक़ों के गढ्ढे भरने जैसे कार्य समय पर होने चाहिए। बृज चौरासी कोस परिक्रमा के दौरान चिकित्सा सुविधा, बिजली, पेयजल आदि व्यवस्थाएं दुरस्त रहनी चाहिए तथा जिला में बाढ़ से बचाव हेतु सभी प्रबंध व तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाएं।
उपायुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग की विवाह शगुन योजना व मकान योजना आम आदमी से जुडी योजनाएं है। इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना जरूरी है। इसके बारे में विभाग के अधिकारी व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग पैंशन व भत्ता संबंधी विभिन्न योजनाएं भी आम जन से जुडी हुई हैं। जिनका लोगों तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी किसानों के सॉयल हैल्थ कार्ड बनने चाहिए तथा इस बारे में पूर्ण जानकारी होना भी जरूरी है, इसके लिए विभाग के अधिकारी व्यापक स्तर पर किसानों को जागरूक करें तथा विभाग की अन्य योजनाओं का भी अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। किसानों को आधुनिक तकनीक व फसलों की नवीनतम किस्मों के बारे में भी जानकारी दें। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढाओं अ िायान के तहत लिंगानुपात सुधारने की दिशा में और अधिक कार्य करें तथा वर्तमान में 924 लड़कियों के आंकड़ों को और बढाने की दिशा में कार्य करें। इसके लिए पीएनडीटी एक्ट को स ती से लागू करें तथा प्रसव पूर्व लिंग जांच व गर्भपात जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाएं।उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशु अस्पतालों में दवाइयां मु त दी जाएं तथा अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं ताकि पशुपालकों को परेशानी न हो। इसके अलावा पशुओं की नस्ल सुधारने व दूध की क्षमता बढाने जैसी गतिविधियों में तेजी लाएं। पशु डेयरी योजना व ऋण का लाभ भी पशुपालकों तक पहुचाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि खनन विभाग अवैध खनन की गतिविधियों पर रोक लगाए तथा इससे संबंधित प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करें।उन्होंने विद्युत विभाग की हारा गांव-जगमग गांव योजना, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) आदि अन्य संबंधित विभिन्न विभागों की योजनाओं प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')