Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
13/06/2018 :
उ. कोरिया के साथ कोई भी समझौता संसद की निगरानी में हो : डेमोक्रेट्स
 
वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई। दोनों ने कहा कि दोनों देश आगे साथ मिलकर शांति की बात करेंगे। इसी बीच अमेरिका में विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष छह सांसदों ने मांग की है कि उत्तर कोरिया के साथ कोई भी संभावित समझौता कांग्रेस के अनुमोदन और उसकी निगरानी में ही हो।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक नेतृत्व ने एक बयान में कहा कि आने वाले समय में भले ही जो हो लेकिन प्रशासन को उत्तर कोरिया पर कांग्रेस से सलाह मशविरा करना चाहिए। कोई भी संभावित समझौता कांग्रेस की निगरानी में ही हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ईरान परमाणु समझौते पर मजबूत निगरानी की मांग की थी और वे उत्तर कोरिया के संबंध में भी ऐसी ही मांग करते हैं। तब डेमोक्रेटिक ओबामा प्रशासन ने कांग्रेस को नजरअंदाज कर दिया था। डेमोक्रेटिक सांसदों के अनुसार अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर वार्ता अधिक सुरक्षित, स्थिर कोरियाई प्रायद्वीप बनाने और एशिया में अमेरिकी नेतृत्व की क्षमताओं को साबित करने का ऐतिहासिक अवसर है। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में एक दूसरे से हाथ मिलाया और हंसकर बातचीत भी की। पहले दौर की बातचीत के बाद फिलहाल दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक चल रही है। सेंटोसा द्वीप के कैपेला रिजॉर्ट में दोनों नेताओं के बीच 41 मिनट तक वन-ऑन-वन मुलाकात हुई। ये मुलाकात कई मायनों में ऐतिहासिक है। अमेरिका का कोई सिटिंग राष्ट्रपति पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता से मिला है। वहीं सत्ता संभालने के सात साल बाद किम जोंग उन पहली बार इतनी लंबी विदेश यात्रा पर आए हैं।

ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार को पड़ा दिल का दौरा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें यहां एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि यह हल्का दिल का दौरा था। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में लैरी की हालत
अभी ठीक है और उनके डॉक्टरों को उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बताया  कि यह हल्का दिल का दौरा था। सैंडर्स ने कहा, राष्ट्रपति और उनके प्रशासन ने लैरी तथा उनके परिवार के लिए प्रार्थना की है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘व्यापार और अर्थव्यवस्था पर कड़ी मेहनत कर रहे हमारे महान लैरी कुडलो को अभी दिल का दौरा पड़ा है। ट्रंप अभी सिंगापुर में है जहां उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात की।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')