मिक्स्ड मार्शल आर्ट सीख रहे हैं एक्टर अंकित गुप्ता
चंडीगढ़ मिक्स्ड मार्शल आर्ट एक ऐसी नई विधा है जिसको बॉलीवुड के साथ ही टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकार भी न सिर्फ अपने पेशेवर पहलू के लिए बल्कि खुद को फिट रहने के लिए भी सीख रहे हैं। हाल ही में लॉन्च हुए शो मायावी मलिंग में सिंहासन के लिए अच्छाई और बुराई में सघर्ष दिखाया गया है और इसमें ढेरों एक्शन
सीक्वेंस हैं। शो के कलाकार इन एक्शन सीन्स को बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ऐसा ही चरित्र है चेगूए जिसका किरदार अंकित गुप्ता निभा रहे हैं। मायावी मलिंग में अधिकांश स्टंट अंकित का चरित्र चेगू करते हुए दिखता है। शो में उन्हें ज्यादातर अपना सीना खोले हुए दिखना है इसलिए खुद को फिट रखना उनकी जरूरत है। अंकित किरदार के लिए अपना बेस्ट देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। शो में अपनी भूमिका के लिए चुने जाने के बाद से ही वे मिक्स्ड मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस बारे में पूछने पर अंकित कहते हैं श्मैं हमेशा फिट रहता हूँ और इसके लिए 8 साल से मेहनत कर रहा हूँ हालांकि शुरुआत में मेरे लिए फिटनेस का मतलब बहुतों की तरह जिम जाना और वजन उठाना था जब मुझे मायावी मलिंग के किरदार चेगू के बारे में बताया गया तो मुझे एहसास हुआ कि मुझमे इस किरदार जितनी स्फूर्ति नहीं है। हवा में शरीर का संतुलन बनाना और फाइट सीक्वेंस मुश्किल काम है इसलिए मैंने ताइक्वोंडो और कैलिस्थेनिक्स सीखना शुरू कर दिया ताइक्वोंडो मार्शल आट्र्स की एक प्रसिद्ध शैली है और कैलिस्थेनिक्स शरीर के वजन का एक्सरसाइज है मैं पिछले 7.8 महीनों से ऐसा कर रहा हूँ इन विधाओं में विशेषज्ञ होना बेहद मुश्किल है लेकिन कड़ी मेहनत का फल मिलता ही है देखते रहिए मायावी मलिंग सिर्फ स्टार भारत पर।