होली हार्ट स्कूल में बेटी मेरी सुपरस्टार के लिए छात्राओं ने दिए ऑडिशन
समालखा होली हार्ट इंटरनेशनल स्पोर्टस स्कूल, भापरा में टैलेंट हंट कार्यक्रम बेटी मेरी सुपरस्टार का आयोजन किया गया। जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, गायन, नृत्य में भाग लेने के लिए बच्चों के ऑडिशन राधे पांचाल व उनकी टीम द्वारा लिए गए। संस्थान के चेयरमैन दलबीर खोखर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।
शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं प्रबंधक सीमा खोखर ने कहा कि स्कूल में समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य को केन्द्रित कर उसे प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं ने विशेषतौर पर आदि की प्रस्तुतियों से दिखा दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट में 16 छात्राओं, गायन में सात तथा डांस में तीस छात्राएं ऑडिशन में पास हुई। जबकि पांच छात्राओं का मॉडलिंग में चयन हुआ। सभी चयनित छात्राएं अब सेमीफाईनल में हिस्सा लेंगी।
इस अवसर पर दीपिका मल्होत्रा, सुमन देशवाल, ममता, नीरा, कमलेश, पूजा, रेणू, माही, मनोज, दीपक, महेन्द्र, मनोज रोहिल्ला आदि मौजूद थे।