नवी मुंबई से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां 55 साल के व्यक्ति ने डिप्रेशन के चलते खुद को पिछले 3 साल से कमरे में बंद रखा था. जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति पहले कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर काम करता था.कुछ साल पहले उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी और 20 साल पहले उनके बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली थी. इससे उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जुईनगर, सेक्टर 24 की घरकुल सोसायटी में रहने वाले 55 वर्षीय अनूप कुमार नायर को मानसिक अवसाद, अकेलापन और पारिवारिक त्रासदियों ने इस कदर तोड़ दिया कि वे बाहरी दुनिया से पूरी तरह अलग हो गए थे. वे केवल ऑनलाइन खाना ऑर्डर करके गुजारा किया करते थे. उनके फ्लैट में कोई फर्नीचर नहीं था और पूरा घर गंदा दिखता था. इसलिए घर में जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर हो गए थे.
तीन साल से एक ही कमरे में बंद रहा, इस वजह से हुआ था डिप्रेशन!
Follow WhatsApp Channel
Follow Now
Follow Telegram Channel
Follow Now
Follow WhatsApp Channel
Follow Now
Follow Telegram Channel
Follow Now