Deoghar Life News : श्रावणी मेले से पहले शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। शुक्रवार दोपहर में कोर्ट रोड, बरनबाल धर्मशाला के पास भीषण जमा लगा रहा। इससे आधे घंटों तक राहगीरो को काफी परेशानी हुई। जाम में स्कूली बच्चे भी फंसे हुए थे। एक तो गर्मी और धूप, उपर से जाम लोगों की परेशानी को और बढ़ा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल से छुट्टी के बाद अक्सर दोपहर में जाम लगता है। पुराने रजिस्ट्री ऑफिस चौक पर गाड़ियां मुड़ने के कारण पीछे जाम लग जाता है। क्योंकि सड़कें संकीर्ण और वन-वे है। लोगों ने कहा कि अभी श्रावणी मेला शुरू नहीं हुआ है तो शहर में जाम का यह आलम है। मेले में तो शहरी इलाके में गाड़ियों की आवाजाही बढ़ जाएगी। ऐसे मे जाम से मुक्ति को लिए प्रशासन को कोई उपाय खोजना चाहिए।
अवैध पार्किग भी है बड़ी वजह

पुराने रजिस्ट्री ऑफिस चौक के पास टेम्पो और ई-रिक्शा वाले अवैध तरीके से गाड़ियों को खड़ी रख सवारी भरते हैं। इससे भी जाम लगता है। जबकि उक्त चौक घोषित स्टैंड नहीं है। फिर भी चकाई, जसीडीह, कटोरिया, चांदन आदि इलाके के सवारियों को चौक से लिया जाता है।