21.1 C
Ranchi
Saturday, December 21, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsदेवघर प्रेस क्लब के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 8...

देवघर प्रेस क्लब के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 8 दावेदारों ने नामांकन पत्र किया दाखिल

spot_img

Deoghar News: देवघर प्रेस क्लब के चुनाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के तहत दिनांक 11/09/2024 को नामांकन स्थल इंडोर स्टेडियम में पहले दिन की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। निर्वाचन पदाधिकारी अवकाशप्राप्त आईएएस सह जेवीयूएनएल के परामर्शी सह संचालन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार रतन, अवकाशप्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर पांडेय व अवकाशप्राप्त सरकारी अधिवक्ता श्री दिनेश कुमार के समक्ष विभिन्न पदों के लिए आठ दावेदारों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चली इस प्रक्रिया के दौरान नामांकन स्थल पर दावेदारों में उत्साह देखा गया। पहले दिन उपाध्यक्ष पद के लिए रमेशचंद्र झा, सचिव के लिए ऋतुराज सिन्हा, संयुक्त सचिव के लिए रजनीश कुमार गुप्ता और मिथिलेश कुमार सिन्हा, जबकि कार्यकारिणी पद के लिए संजीव मिश्रा, जयदेव राय, राजीव रंजन और प्रशांत कुमार ने नामांकन पत्र जमा किए।

तीनों निर्वाचन पदाधिकारियों ने बताया कि पहले दिन नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


नामांकन प्रक्रिया दूसरे दिन 12 सितंबर गुरुवार को भी चलेगी. नामांकन प्रक्रिया के बाद संवीक्षा (स्क्रूटनी) 13 सितंबर शुक्रवार पूर्वाह्न 11 से अपराह्न दो बजे तक और नाम वापसी उसी तिथि को अपराह्न 2:30 से 5:00 बजे तक निर्धारित है. 13 सितंबर को सबके नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, फिर नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।

प्रेस क्लब का चुनाव 15 सितंबर रविवार प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न एक बजे तक।

उसी दिन अपराह्न बाद मतगणना कर परिणाम भी घोषित किए जाएंगे. उसके बाद 16 सितंबर पूर्वाह्न 11:00 बजे से निर्वाचित पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण होगा.

मौके पर निर्वाचन सहायक के रूप में सुमन सौरभ ने आज की पूरी प्रक्रिया में सहयोग किया.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार, झारखंड लाइफ प्रशांत कुमार युवा पत्रकार है और विभिन्न न्यूज़ चैनलों में रिपोर्टिंग कर चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon