Deoghar News: द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार के दिन देवघर के सूचना भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रुप से प्रेस क्लब के प्रस्तावित चुनाव तिथि को लेकर सहमति प्रदान की गई। आम सभा द्वारा पारित निर्णय के अनुसार आगामी 8 सितंबर को क्लब का चुनाव आयोजित होगा। द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त के दिन से क्लब के पदाधिकारियों के चुनाव नामांकन लिया जाएगा।
जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। वहीं 1 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच(स्क्रूटिनी) होगी। 2 सितंबर के दिन नाम वापसी की तिथि है। 8 सितंबर के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। रविवार की शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी। देवघर में पहली बार इतनी संख्या में पत्रकारों को लेकर संगठन बना है और ये देवघर के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से पत्रकारों का संगठन तैयार होगा। इसकी पहल पत्रकार अनंत झा और प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार संजीत मंडल ने की है। पत्रकारों में इस चुनाव को लेकर काफी कौतूहल है और चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं।