देवघर। शहर के कुंडा मोड़ के पास बुधवार रात को बदमाशों ने जमीन विवाद में 18 वर्षीय दिनेश कुमार को गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने दिनेश का चार गोलियां मारी है, जिससे उसका छाती, पेट और हाथ छलनी हो गया। मौके से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है। दिनेश मूल रूप से हवाई अड्डा के पास पदमपुर गांव का रहने वाला था। फिलहाल वह अपने नानी के घर करनीबाद में रह रहा था। परिजनों के मुताबिक, 99 डिसमिल जमीन के विवाद में दिनेश हत्या हुई है। बुधवार रात को दिनेश साइकिल से दवा लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था, इसी दौरान चौक के पास तीन बदमाशों ने घेर कर उस पर गोलियां बरसाई। कई लोग इस वारदात के चश्मदीद हैं। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके।

बहन का आरोप-पुलिस गंभीर होती तो भाई की नहीं जाती जान
मृतक की बहन किरण देवी ने बताया कि जमीन के विवाद में 20 दिन पहले विपक्षियों ने घर पर चढ़ कर धमकी दी थी। इसकी शिकायत थाने कुंडा थाने में की थी और पुलिस को धमकी देने के वाला का बाइक नंबर समेत अन्य सबूत भी उपलब्ध कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और रात में भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।