Deoghar Life News: 30 जून को भोगनाडी में हुए बीजेपी के साजिश को नाकाम करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी के द्वारा साजिश कर २३ तारीख को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी ने अपने पोस्ट पर संघर्ष के लिए आह्वान किया था वह संघर्ष क्या था हथियार कहां से आया मंडल मुर्मू के पास गाड़ी कहां से आया उन्होंने पैसा सारी सब कुछ बांट करके वहां पर लोगों को बरगलाने का काम किया इसकी उच्च स्तरीय जांच हो दोषी को कड़ी सजा मिले इस उपलक्ष में टावर चौक पर बीजेपी का पुतला दहन किया गया केंद्रीय समिति सदस्य परिमल सिंह ने कहा कि बीजेपी के साजिश को वहां के पुलिस ने नकार दिया पूर्व प्रवक्ता सुरेश साह ने कहा कि इस साजिश में जो भी लोग शामिल हो उन्हें चिन्हित करके कड़ी से कभी सजा दी जाए ताकि फिर कोई साजिश ना कर सके

इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय समिति सदस्य नंदकिशोर दास श्री सिंह तेज नारायण वर्मा महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी युवा जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी सचिव प्रकाश पांडे गोपाल दास मोहम्मद मकसूदअजय नारायण मिश्रा अनीश कुमार संतोष कुमार दीपक दाससचिन मृत्युंजय रावत ललन मंडल रोशन सिंह तेज नारायण वर्मा मोहनपुर का विपिन यादव महिला मोर्चा नीलम देवी रजनी मुर्मू हीरा देवी संजू मुर्मू हीरा देवी महेंद्र यादव व्यावसायिक मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम कांत jha रंजीत केसरी सुनील चौरसिया नारायण मंडल विनोद वर्मा मुनेश्वर मांझी श्रीकांत यादव सिकंदर कुमार रोहित राव बिलाल अंसारी ओंकारनाथ बरनवाल सुधीर महता अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सेफ नितिन रावत आदि उपस्थित है