मौसम विभाग के अनुसार देवघर जिले में भारी बारिश की चेतवानी दी गई है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। देवघर के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम की वजह से अपने घरों से बेवजह न बाहर निकले विशेष परिस्थिति में ही घरों से निकले।

डीसी ने कहा कि वर्तमान में अत्यधिक वर्षा के कारण जान माल के नुकसान की स्थिति भी बनी रहती हैं। ऐसे में सभी से आग्रह होगा कि खराब मौसम की वजह से अपने घरों से बेवजह न बाहर निकले विशेष परिस्थिति में ही घरों से निकले।
आपको बता दें कि मॉनसून की आहट के साथ ही मंगलवार से बारिश ने दस्तक दे दी है और लगातार बारिश हो रही है। मौसम सुहाना हो चुका है और किसानों में भी समय पर मॉनसून आ जाने से खुशी है।