23.2 C
Ranchi
Monday, March 31, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeHealth Tipsदेवघर एम्स की बड़ी कामयाबी, डायबिटिक फुट अल्सर जैसी पुरानी बीमारी के...

देवघर एम्स की बड़ी कामयाबी, डायबिटिक फुट अल्सर जैसी पुरानी बीमारी के इलाज़ की नई तकनीक विकसित करने में पाई सफलता

spot_img

Deoghar News: डायबिटिक फुट अल्सर (Diabetic Foot Ulcers) नाम की लाईलाज बीमारी से मरीजों को निजात दिलाने के लिए देवघर ऐम्स के चिकित्सकों ने Autologous Platelets-Rich Plasma (APRP) नाम की नई थेरेपी विकसित की है जिससे डायबिटिक फुट अल्सर जैसी जटिल बीमारी से डायबिटीज़ के मरीजों का सफल इलाज संभव हो सकेगा. देवघर ऐम्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मरीज के साथ साथ चिकित्सकों के लिए भी सरदर्द बन चुकी इस बीमारी का अब सफल इलाज किया जा सकेगा. चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियों के बाद भी इस तरह के अल्सर का इलाज़ पारंपरिक विधि से नहीं हो पा रहा था जिससे मरीजों को लंबी अवधि तक इस लाईलाज बीमारी से जूझना पड़ता था. इस थेरेपी के जरिए शरीर के स्वाभाविक रूप से बीमारियों को ठीक करने की क्षमता बढ़ा कर नए टिश्यू विकसित किए जाते हैं जिससे घाव को तेज़ी से भरने की क्षमता शरीर के अंदर ही विकसित होने लगती है. देवघर ऐम्स जेनरल सर्जरी विभाग में पिछले दो वर्षों से इसके लिए शोध चल रहा था. अब इसके प्रारंभिक संकेत काफी उत्साहवर्धक और संतोषप्रद साबित हो रहे हैं.


देवघर ऐम्स द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों सहित आम लोगों तक इस नई थेरेपी की जानकारी पहुंचाने और इस बीमारी के मरीजों को इलाज़ के लिए देवघर ऐम्स से संपर्क करने की अपील की जा रही है. देवघर ऐम्स के जेनरल सर्जरी ओ पी डी पहुंच कर इलाज संबंधी जानकारी ली जा सकती है.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।
--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon