Jamshedpur Life News : जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत पीएचसी, आसनबनी में प्रसव सेवाएं शनिवार से प्रारंभ हो गई हैं। डीसी कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता और गुणवत्ता को सुदृढ़ करना है । पीएचसी, आसनबनी में पहली बार सुरक्षित प्रसव कराते हुए एक बालिका शिशु का जन्म हुआ, जच्चा और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। डीसी ने इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर गांव, हर महिला को अपने नजदीक में ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले। प्रसव जैसी महत्त्वपूर्ण सेवा ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध कराना काफी महत्वपूर्ण था, इसे और प्रभावी बनाने की दिशा में भी पहल किए जाएंगे। प्रशासन का यह सतत प्रयास है कि हर मां को सुरक्षित प्रसव, हर नवजात को सुरक्षित जीवन मिले। सिविल सर्जन डॉ. ने कहा कि आसनबनी पीएचसी अब सुरक्षित प्रसव के लिए तैयार है। प्रशिक्षित स्टाफ, आवश्यक दवाएं एवं उपकरण उपलब्ध हैं। इससे आस-पास के गांवों की महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। पीएचसी में प्रसव सुविधा शुरू होने से महिलाओं को एमजीएम या खासमहाल सदर अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।
पूर्वी सिंहभूम : आसनबनी पीएचसी में प्रसव सेवा शुरू, ग्रामीणों को अब नहीं जाना होगा एमजीएम
Follow WhatsApp Channel
Follow Now
Follow Telegram Channel
Follow Now