Simdega Life News : डीसी कंचन सिंह ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) वेयर हाउस का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था की गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयर हाउस में रखी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की स्थिति, रख-रखाव और रिकॉर्ड संधारण की विधियों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा में तैनात कर्मियों से बातचीत कर उनकी ड्यूटी व्यवस्था, प्रवेश-निकास प्रक्रिया, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन उपकरणों तथा अन्य सुरक्षा उपायों की जानकारी प्राप्त की। डीसी ने निर्देश दिया कि वेयर हाउस की सुरक्षा में कोई भी लापरवाही न बरती जाए तथा सभी सुरक्षा मानकों का पूरी गंभीरता से पालन किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि हर प्रवेशकर्ता का नाम रजिस्टर में दर्ज किया जाए और उनके पास अधिकृत पहचान-पत्र होना चाहिए। पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की चूक न हो। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, निर्वाचन शाखा के कर्मी उपस्थित थे।
सिमडेगा : डीसी ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण, सुरक्षा का लिया जायजा
Follow WhatsApp Channel
Follow Now
Follow Telegram Channel
Follow Now