देवघर के देवघर श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान की जाने वाली तैयारियों को लेकर अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता व पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि मेला की शुरूआत से ठीक पहले सारी तैयारियों को 05 जुलाई तक पूरी तरह से पूर्ण कर लें।

साथ ही मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा नगरी से एक अच्छी अनुभूति लेकर अपने गंतव्य स्थान की प्रस्थान करें। हलांकि देवघर में लगभग-लगभग तैयारीयां हो गयी है, और बाकी तैयारीयां हो रही है, देवघर डीसी अनुसार 05 जुलाई तक पूरी तैयारी हो जायेगी।