Deoghar Life News : 11 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा को राज्य के पर्यटन सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोमवार को देवघर पहुंचे। मंत्री देवघर और दुमका जिले के अधिकारियों के साथ परिसदन में उच्च स्तरीय बैठक की और कांवरिया पथ का जायजा लिया। मौके पर देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक चुन्ना सिंह भी मौजूद थे।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि पर्यटन मंत्री की हैसियत से मेरा प्रयास है कि मेले में गत वर्ष से बेहतर व्यवस्था इस वर्ष हो। मेले को लेकर अबतक मेरे द्वारा यह तीसरी बैठक है। श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों के साथ रांची में उच्च स्तरीय बैठक की थी। हमलोगों का फोकस था कि समयबद्ध तरीके से सारे काम पूरे हो। इसके लिए गत बैठक में 5 जुलाई तक सारे काम को पूरा करने का निर्देश दिया था। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 98 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है। सारे कार्यों को देखने के लिए कांवरिया पथ का भी निरीक्षण किया गया। मेले में वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके लिए कार्मिक विभाग चिट्ठी निकल चुकी है। मंत्री ने कहा कि मेले में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए क्राउंट कंट्रोल समेत अन्य कार्य होंगे।