21.6 C
Ranchi
Monday, September 16, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsकोल्हान टाइगर ने बताई ये वजह बीजेपी में जाने की, बाबूलाल मरांडी...

कोल्हान टाइगर ने बताई ये वजह बीजेपी में जाने की, बाबूलाल मरांडी नाराज !

spot_img

Jharkhand News: गृह मंत्री श्री अमित शाह से मिलने के बाद बीजेपी में मेरा विश्वास और भरोसा बढ़ गया और मैं इसलिये बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। ये कहना है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोल्हान टाइगर और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता चंपई सोरेन का । चंपई सोरेन ने कहा कि मेरे पास कई विकल्प था। पहला ये कि मैं राजनीति से सन्यास ले लूं। लेकिन कार्यकर्ताओं और साथियों के आग्रह पर मैंने ये कदम छोड़ दिया। उसके बाद खुद का संगठन बनाने का मन था लेकिन समय की कमी की वजह से मैंने बीजेपी में जाने का फैसला किया है।

पत्रकारों द्वारा ये पूछे जाने पर कि आपके बीजेपी में शामिल होने पर भाजपा के झारखंड अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी खुश नहीं है , के सवाल पर कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

झारखंड की राजनीति में चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने से राजनीति और सियासत का पारा गर्म हो गया है। आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव के पहले भी शिबु सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन ने बगावत कर बीजेपी का दामन थामा था और दुमका से बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार भी बनाया था लेकिन वो चुनाव हार गई। बीजेपी लगातार सोरेन परिवार से जुड़े लोगों को अपने पाले में करने के लिये प्रयास कर रही है। चंपई सोरेन के बागी होने के बाद बीजेपी को झारखंड में कितना फायदा होगा ये तो चुनाव के नतीजे में ही दिखेंगे लेकिन इतना तो तय है कि आने वाले समय में झारखंड के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक घात-प्रतिघात की लड़ाई और जोर पकड़ेगी।

spot_img
उमेश झा
उमेश झा
संवाददाता, झारखंड लाइफ, उमेश झा युवा पत्रकार हैं, और झारखंड लाइफ से जुड़े हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon