Jharkhand News: गृह मंत्री श्री अमित शाह से मिलने के बाद बीजेपी में मेरा विश्वास और भरोसा बढ़ गया और मैं इसलिये बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। ये कहना है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोल्हान टाइगर और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता चंपई सोरेन का । चंपई सोरेन ने कहा कि मेरे पास कई विकल्प था। पहला ये कि मैं राजनीति से सन्यास ले लूं। लेकिन कार्यकर्ताओं और साथियों के आग्रह पर मैंने ये कदम छोड़ दिया। उसके बाद खुद का संगठन बनाने का मन था लेकिन समय की कमी की वजह से मैंने बीजेपी में जाने का फैसला किया है।
पत्रकारों द्वारा ये पूछे जाने पर कि आपके बीजेपी में शामिल होने पर भाजपा के झारखंड अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी खुश नहीं है , के सवाल पर कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।
झारखंड की राजनीति में चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने से राजनीति और सियासत का पारा गर्म हो गया है। आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव के पहले भी शिबु सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन ने बगावत कर बीजेपी का दामन थामा था और दुमका से बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार भी बनाया था लेकिन वो चुनाव हार गई। बीजेपी लगातार सोरेन परिवार से जुड़े लोगों को अपने पाले में करने के लिये प्रयास कर रही है। चंपई सोरेन के बागी होने के बाद बीजेपी को झारखंड में कितना फायदा होगा ये तो चुनाव के नतीजे में ही दिखेंगे लेकिन इतना तो तय है कि आने वाले समय में झारखंड के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक घात-प्रतिघात की लड़ाई और जोर पकड़ेगी।