22.9 C
Ranchi
Thursday, July 10, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsबैद्यनाथ मंदिर परिसर में रहने वाले गुमास्ता को परिचय-पत्र देगी पंडा धर्मरक्षिणी...

बैद्यनाथ मंदिर परिसर में रहने वाले गुमास्ता को परिचय-पत्र देगी पंडा धर्मरक्षिणी सभा

spot_img

Deoghar Life News : बैद्यनाथ मंदिर परिसर में रहने वाले गुमास्ता को पंडा धर्मरक्षिणी सभा परिचय-पत्र देगी। इस संबंध में सभा की ओर सिंह द्वार पर सूचना चिपकाया गया है, जिसमें कहा गया है कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अत्यधिक संख्या में गुमास्ता से यजमानों को समस्या हो रही है। गभर्गृह में भीड़, यत्र-तत्र टीका, माला, बद्धी, यजमानों से जबरन उगाही, निकास द्वार पर परेशानी को ध्यान में रखते हुए सभा ने निर्णय लिया है कि मंदिर परिसर में रहने वाले गुमास्ता को परिचय-पत्र दिया जाएगा। गुमास्ता को संबंधित पंडाजी अपने गद्दी (स्थान) पर से ही सभा द्वारा जारी फॉर्म भर कर परिचय-पत्र जारी करने की अनुशंसा कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई तय की गई है, ताकि मंदिर में रहने वाले सभी गुमस्ताओं को परिचय-पत्र जारी किया जा सके। सभा ने तीर्थ पुरोहित और पंडों से अपील की है कि बिना परिचय-पत्र वाले गुमस्ता को मंदिर और यजमानों से दूर रखे।

तीर्थयात्रियों को पूजा कराने में सहयोग करते हैं गुमास्ता

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

गुमास्ता तीर्थ यात्रियों को पूजा कराने में सहयोग करते हैं। मंदिर पहुंचने पर तीर्थयात्रियों को उनके पंडाजी जल-फूल लेकर संकल्प करवाते हैं, जबकि गुमास्ता उन तीर्थ यात्रियों को पूजा करने में सहयोग करते हैं। हर पंडा जी के साथ एक या उससे अधिक गुमास्ता रहते हैं। वहीं कुछ गुमास्ता मंदिर परिसर में माला-बद्धी, तिलक आदि भी तीर्थ यात्रियों को लगाते हैं। श्रावणी मेले में मंदिर परिसर में गुमास्ता की संख्या एकाएक बढ़ जाती है। कई बार गुमास्ता की आड़ में शरारती तत्व भी मंदिर घुस जाते हैं। परिचय-पत्र मिल जाने से गुमास्ता की पहचान करना आसान होगा और श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी।  

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon