23.1 C
Ranchi
Monday, September 16, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeDharmaबैद्यनाथ मंदिर में करीब 47 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण...साढ़े छह करोड़...

बैद्यनाथ मंदिर में करीब 47 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण…साढ़े छह करोड़ का चढ़ावा आया… उपायुक्त ने किया सभी का आभार

spot_img

उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए किया सम्मानित..

Deoghar News: राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के सफल संचालन के बाद उपायुक्त श्री विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजीत पीटर डुंगडुंग की अध्यक्षता में देवघर परिसदन के सभागार में अंतिम साप्ताहिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त श्री नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर श्री आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती एवं विभिन्न मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

उपायुक्त श्री विशाल सागर ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान दिनांक-22.07.2024 से दिनांक-19.08.2024 तक में कुल 47,28,544 कांवरियों द्वारा बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया गया है, जिनमें बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले 13,8425, श्रद्धालु शामिल हैं। वहीं बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिनांक-22.07.2024 से दिनांक-19.08.2024 तक में बाबा मंदिर की कुल आय 6,62,02,312.00रूपये रही, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं कें संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 35 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये थें एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-22.07.2024 से दिनांक-19.08.2024 तक में कुल 2,12,735 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 1,43,516 पुरूष, 59,775 महिलाएँ एवं 9,444 बच्चे शामिल हैं। साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा अन्य राज्य के निबंधित व्यवसायिक वाहनों से झारखंड राज्य प्रवेश शुल्क (अन्य राज्य पथ कर) के रूप में कुल 1,60,43,175 रुपये की प्राप्ति हुई है।सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए खुशी की बात है कि राजकीय श्रावणी मेला,2024 का सफल संचालन के उपरांत उसका विधिवत समापन हुआ। यह आप सभी के सहयोग से हीं संभव हो सका है।

उपायुक्त ने बताया कि मेला क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 1,490 सफाईकर्मी द्वारा मेला क्षेत्र की साफ-सफाई का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 31 सूचना-सह-सहायता केन्द्र लगाये गये थें, ताकि इन सूचना केन्द्रों के माध्यम से बिछुडे हुए कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके।

इसके अलावा उपायुक्त श्री विशाल सागर ने भादो मेला के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन प्रयासरत है कि श्रावणी मेला के हीं तरह भादो मेला में भी आगन्तुक श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया करायी जाएगी। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।

spot_img
उमेश झा
उमेश झा
संवाददाता, झारखंड लाइफ, उमेश झा युवा पत्रकार हैं, और झारखंड लाइफ से जुड़े हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon