Deoghar News:- राजकीय श्रावणी मेला, 2024 कई मायनों में खास है। इस कड़ी में श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाएं बाबा नगरी में उपलब्ध करायी जा रही है। पहली बार बाबा बैद्यनाथ एप्प का निर्माण किया गया है।
इस एप्प के माध्यम से श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, श्रद्धालुओं की वास्तविक कतार, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी, मेला से संबंधित हेल्पलाईन नंबर, आवासन, पर्यटन स्थल आदि प्रकार की कई जानकारी बाबाधाम एप्प के जरिये प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनसे जुड़ी सभी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
इसे Google Play Store App से डाउनलोड किया जा सकता है। देवघर के डीसी विशाल सागर ने एप्प के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि इस एप्प से कांवड़ियों और दर्शनार्थियों को एक एक जानकारी अपने मोबाइल फोन पर मिल जायेगी। तकनीकी का प्रयोग करके इस बार मेले में कांवड़ियों की सुविधा में जिला-प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है।
इसके अलावा यात्रियों के ठहरने , कांवड़ियों के रूट लाइन जानकारी हो जाने से भक्तगण अपने कांवड़ यात्रा को बिना विघ्न के पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा जिला प्रशासन ने शहर के हर हिस्से में सुविधाओं की पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी तरीके की कोई समस्या कांवड़ियों को ना आये, इसके लिये देवघर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयार है।