महासचिव के लिए श्री नीरज चौधरी, कोषाध्यक्ष के लिए श्री आशीष कुंदन व सह कोषाध्यक्ष के लिए श्री रंजीत झा निर्विरोध निर्वाचित
देवघर प्रेस क्लब के चुनावी प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में दावेदारों के नामांकन फार्म की संवीक्षा (स्क्रूटनी) निर्वाचन पदाधिकारी अवकाशप्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर पांडेय, अवकाशप्राप्त आईएएस सह जेवीयूएनएल के परामर्शी सह संचालन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार रतन तथा अवकाशप्राप्त सरकारी अधिवक्ता श्री दिनेश कुमार ने पूर्वाह्न 11 से अपराह्न दो बजे तक करायी. वहीं अपराह्न 2:30 से 5 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था, किसी दावेदारों ने नाम वापस नहीं लिये. समय समाप्ति के पश्चात निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि महासचिव, कोषाध्यक्ष व सह कोषाध्यक्ष पद के लिये मात्र एक-एक दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया था.
इन तीनों का नामांकन संवीक्षा में वैध पाये जाने पर महासचिव पद के प्रत्याशी श्री नीरज चौधरी, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री आशीष कुंदन व सह कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री रंजीत झा निर्विरोध निर्वाचित हुए. अब पांच पदों के लिये 15 सितंबर की पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक मतदान होगा, जिसमें कुल 32 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.
अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों श्री कंचन सौरभ मिश्रा व श्री राकेश पुरोहितवार के बीच टक्कर है. उपाध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी मो अजहर उल्लाह का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संवीक्षा में रद्द कर दिया गया. अब उपाध्यक्ष पद के लिये पांच प्रत्याशी श्री आदित्य तुलस्यान, श्री अमरनाथ पोद्दार, रमेशचंद्र झा, श्री समरजीत कुमार सिंह तथा श्री पितांबर कुमार मैदान में रहे. सचिव, संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों के भी सभी दावेदारों का नामांकन पत्र सही पाया गया. सचिव पद के लिए श्री अमित कुमार सोनी, ऋतुराज सिन्हा तथा श्री विनय कुमार केसरी, संयुक्त सचिव पद के लिए श्री महेश पंडित, रजनीश कुमार गुप्ता व मिथिलेश कुमार सिन्हा मैदान में हैं. साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए सर्वश्री अभय कुमार, अरुण कुमार निर्झर, बैद्यनाथ वर्मा, संजीव मिश्रा, जयदेव राय, राजीव रंजन, प्रशांत कुमार, कौशल किशोर, शंकर मंडल, दीपक कुमार मिश्रा, उत्तम कुमार रंजन, पंकज कुमार तिवारी, सोहन लाल साह, एसी हिमांशु, बालमुकुंद शर्मा, अजय परिहस्त, मुकेश कुमार, निषिद्ध मालवीय व भोला प्रसाद सिंह के बीच चुनाव होगा.
इस प्रक्रिया में निर्वाचन सहायक के रूप में श्री अमरेंद्र कुमार, श्री सुमन सौरभ व मनोज लाल ने सहयोग किया. इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित किये जाएंगे. 16 सितंबर पूर्वाह्न 11 बजे से निर्वाचित पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण होगा. देवघर प्रेस क्लब के मतदाताओं को अध्यक्ष सहित चार उपाध्यक्ष, दो सचिव, दो संयुक्त सचिव तथा 17 कार्यकारिणी सदस्यों के लिये मतदान करना है.