22.1 C
Ranchi
Wednesday, January 15, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsदेवघर प्रेस क्लब हुआ एक्टिव......प्रेस क्लब चुनाव कराने का फैसला, आम सभा...

देवघर प्रेस क्लब हुआ एक्टिव……प्रेस क्लब चुनाव कराने का फैसला, आम सभा में लगी मुहर

spot_img

Deoghar News: देवघर में पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था देवघर प्रेस क्लब का चुनाव कराने का फैसला किया गया है। चुनाव की तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।देवघर के एक होटल सभागार में हुई आम सभा में इसका निर्णय लिया गया।चुनाव की तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। देवघर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ जय नारायण राय की अध्यक्षता में हुई इस आम सभा में प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। चुनाव संचालन की पूरी जिम्मेदारी तीन सदस्यीय समिति को दी गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। आम सभा में सर्वसम्मति से
अवकाश प्राप्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी और अवकाश प्राप्त सरकारी अधिवक्ता का नाम तय किया गया। इन सभी से इसके लिए सहमति भी ले ली गयी है। इन तीन सदस्यीय मुख्य चुनाव संचालन समिति को चुनावी प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए पांच सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया है


जिसमें प्रो. रामनंदन सिंह, अमित राजा,कमलेश तुलस्यान,डा. जयनारायण राय और अमरेंद्र कुमार का नाम तय किया गया है। प्रेस क्लब की कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,महासचिव, संयुक्त सचिव,कोषाध्यक्ष, उप कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है। देवघर प्रेस क्लब देवघर में पत्रकारों की सबसे पुरानी संस्था है।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now


आम सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डा. जय नारायण राय ने कहा कि देवघर प्रेस क्लब का तकरीबन 35 साल का स्वर्णिम इतिहास है। सबने अपनी उपस्थिति से यह मुहर लगा दी है कि इस क्लब को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है।हिंदी दैनिक अखबार सहित विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया और सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ आम सभा में हिस्सा लिया।

संचालन कर रहे प्रो राम नंदन सिंह ने कहा कि देवघर प्रेस क्लब हमेशा पत्रकारों की रक्षा एवं उनके हित में काम करती आयी है। कई उतार चढ़ाव देखे हैं।इसलिए हम पत्रकारों को संगठित होकर आगे काम करने की जरूरत है।दैनिक अखबार प्रभात खबर के संपादक कमल किशोर ने कहा कि देवघर प्रेस क्लब में पूर्व के पदाधिकारी सहित सदस्यों और वर्तमान में विभिन्न प्रतिष्ठानों के पत्रकार अपनी सदस्यता लेकर संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करें।आज इसकी जरूरत भी है।पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव होगा जिसमें सभी नियम को ध्यान में रखा जाएगा।यह प्लेटफार्म सबके लिए खुला है। इंडियन पंच के संपादक अमित राजा ने कहा कि देवघर प्रेस क्लब गठन कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत किया जाना है। साथ ही यह ध्यान रखना है कि पांचवां स्तंभ जो आमजन हैं उनकी भी भावना जुड़ी रहे। श्वेत पत्र के संपादक कमलेश तुलस्यान ने कहा कि संगठन से ही सभी समस्याओं का समाधान होगा। दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख आरसी सिन्हा ने कहा कि आरंभ से ही देवघर प्रेस क्लब पत्रकारीय मर्यादा की यात्रा कर रहा है।चुनाव में हर एक सदस्य की भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा। हिंदुस्तान के ब्यूरो राकेश कर्महे ने कहा कि देवघर प्रेस क्लब कल था, आज है और कल भी रहेगा। पत्रकारों को एक होने की आवश्यकता है।इसके बाद लोकतांत्रिक तरीके से प्रेस क्लब का गठन किया जायेगा।बैठक में प्राय: सभी समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के पत्रकार, पत्र-पत्रिकाओं के प्रतिनिधि, फोटो जर्नलिस्ट मौजूद थे।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon