Deoghar News: राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के 15वें दिन तीसरी सोमवारी के अवसर पर जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई.श्रावण शुक्ल पक्ष की पहली सोमवारी होने के कारण देर रात से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी रही. सुबह मंदिर में जलार्पण शुरू होते ही हर हर महादेव और बोलबम के जयघोष से पूरा माहौल शिवमय हो गया.लोगो को कतारबद्ध व्यवस्थित जलार्पण कराने में प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.रूट लाइन से लेकर मंदिर प्रांगण तक प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधकारियों और सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी से सुलभ और व्यवस्थित जलार्पण जारी रहा. तीसरी सोमवारी पर पहले से लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही थी.
उसी के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक तकरीबन तीन लाख उन्नीस हजार लोगों ने तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण किया.इनमें से एक लाख दो हजार सात सौ पैंसठ लोगों ने वाह्य अर्घा के जरिए जलार्पण किया. आने वाली 9 तारीख को नागपंचमी के अवसर पर भी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के बाबाधाम पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.