17.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsश्रावणी मेले में कई ट्रेनें को अतिरिक्त ठहराव और ठहराव समय में...

श्रावणी मेले में कई ट्रेनें को अतिरिक्त ठहराव और ठहराव समय में विस्तार करने का एलान

spot_img

देवघर के बैद्यनाथ धाम का श्रावणी मेला देशभर के भगवान शिव भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण में से एक है। इस शुभ अवसर पर असंख्य तीर्थयात्री बैद्यनाथ धाम, देवघर और जसीडीह क्षेत्र में पहुंचते हैं और वे यहां पहुंचने के लिए सबसे सुरक्षित और तेज़ परिवहन के साधन के रूप में रेल मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। इसी के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 22.07.2024 और 19.08.2024 के बीच श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सुल्तानगंज, आरा और बक्सर स्टेशनों पर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने और जसीडीह स्टेशन पर ठहराव समय का विस्तार करने का निर्णय लिया है। मेला के दौरान नामित दिनों में निम्नलिखित ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर दो (02) मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा :

12253 एसएमबीटी बेंगलुरु – भागलपुर अंग एक्सप्रेस 08:20 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

12254 भागलपुर – एसएमबीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस 14:16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

मेला के दौरान प्रत्येक रविवार को आरा एवं बक्सर स्टेशनों पर निम्नलिखित ट्रेनों को दो (02) मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा:

03113 सियालदह-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन आरा में 11:35 बजे तथा बक्सर में 12:31 बजे पहुंचेगी।

03114 बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन बक्सर में 20:43 बजे तथा आरा में 21:45 बजे पहुंचेगी।

इसके अलावा, सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों (12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 22347/22348 वंदे भारत एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/12360 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्सप्रेस और 22459/22460 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर) बांकी ट्रेनों की जसीडीह स्टेशन पर 05 मिनट से कम ठहराव की अवधि को मेला के दौरान 05 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। यह जानकारी पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा उपलब्ध कराई गई है.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon