14.1 C
Ranchi
Wednesday, January 21, 2026
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeSports Newsदेवघर डीसी ने खेलों के विकास को लेकर तैयार किया एक्शन प्लान,...

देवघर डीसी ने खेलों के विकास को लेकर तैयार किया एक्शन प्लान, खेल संघों से मांगे सुझाव

spot_img

JHARKHAND LIFE NEWS : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिले में खेल गतिविधियों एवं खेल के विकास हेतु खेल संघों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न खेल संघों के अधिकारियों व सदस्यों ने अपने-अपने सुझावों को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा की बैठक मुख्य उद्देश्य जिले में खेल गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना तथा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और संसाधन उपलब्ध कराना है। उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी खेल संघों के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए परिचय प्राप्त किया एवं संबंधित खेल संघों से उनके क्रियाकलाप के बारे में जानकारी ली । उपायुक्त ने खेलों के समग्र विकास में सभी संघों के सहयोग आवश्यक बताया। उन्होंने खेल संघों को निर्देश दिया कि वे अपनी समस्या जिला खेल कार्यालय को उपलब्ध करायें, ताकि उसका सही निराकरण किया जा सके। उपायुक्त ने कुमैठा स्टेडियम में खेल को नई दिशा देने और पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की, साथ ही इंडोर स्टेडियम के रेनोवेशन और जीर्णोद्धार को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएसए व विभिन्न खेल संघों के अधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon