Jharkhand Life News: देवघर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय केकेएन स्टेडियम में भव्य तरीके से गणतंत्र दिवस का होगा आयोजन। कार्यक्रम के भव्य व गरिमामयी आयोजन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की सयुंक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर की जाने वाली विभिन्न कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम के तहत मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ झण्डोत्तोलन के जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु निदेशित किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निदेशित करते हुए कहा कि सभी आयोजन सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित करना सुनिश्चित करें। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व की तरह सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावे बैठक के दौरान पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। झांकियाँ विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जायेगी, जिसमें वर्तमान सरकार की उपलब्धियों एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का झलक दिखेगा। मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, जनसम्पर्क विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, बाबा मंदिर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला परिवहन विभाग आदि के द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी। आगे उपायुक्त ने इस संदर्भ में निदेशित करते हुए कहा कि सभी झांकियां जन-आकांक्षाओं के अनुरूप हो। साथ हीं साथ इसमें जिला की संस्कृति एवं विकास की गाथाएँ दृष्टिगोचर हो। आगे उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने नगर के सभी चौक-चौराहों को रंगीन रोशनी से सजाने हेतु नगर आयुक्त देवघर को निदेशित किया। उन्होंने आगे निदेशित करते हुए कहा कि इस अवसर पर सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण जिला के प्रमुख स्थलों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही भव्य गरीमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
इसके अलावे मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम पूर्वाह्न 9ः05 मिनट पर आयोजित की जायेगी। इसके साथ-साथ समाहरणालय, देवघर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, देवघर, रेड क्रॉस सोसाईटी देवघर, सरसकुंज देवघर आदि में झण्डोत्तोलन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ हो गणतंत्र दिवस की सम्पूर्ण तैयारियों को लेकर 24 को फूल ड्रेस रिहलसल एवं 26 जनवरी को प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर , रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर, जिला उत्पाद अधीक्षक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला खेल पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।



