Deoghar Life News : श्रावण शुरू होने से पहले बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। सावन में अरघा लग जाने से भक्त कामना लिंग का स्पर्श नहीं कर सकते हैं। अलबत्ता सावन से पहले लोग बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगाकर उनकी स्पर्श पूजा कर रहे हैं। रविवार को बाबा मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आलम यह था कि शीध्र दर्शनम में 300 रुपए देकर भी आसानी से दर्शन नहीं हो रहे थे। शीघ्र दर्शनम में भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन को वीआईपी दरवाजे का मुख्य गेट बंद करना पड़ा। शीघ्र दर्शनम में अफरातफरी का कई वीडियो सोशल मीडया में वायरल भी हो रहा है।
पूजा करने वाले कई भक्त मंदिर की कुव्यवस्था को कोसते नजर आए। उनका कहना था कि जब 300 रुपए देकर परेशानी ही लेनी है तो सामान्य भक्तों की कतार में लगकर क्यों नहीं पूजा करेंगे। बता दें कि दो दिन पहले ही डीसी ने मंदिर में स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर शीध्र दर्शनम की व्यवस्था में सुधार लाने की बात कहीं थी। लेकिन स्थिति जस की तस है।