22.9 C
Ranchi
Thursday, July 10, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand News9 जुलाई को होने वाले देशव्यापी हड़ताल को लेकर जसीडीह में जिला...

9 जुलाई को होने वाले देशव्यापी हड़ताल को लेकर जसीडीह में जिला इंटक की बैठक आयोजित

spot_img

Deoghar Life News : 9 जुलाई को होने वाले देशव्यापी हड़ताल को लेकर देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा की अध्यक्षता में जसीडीह स्थित वार्ड नंबर-6 के रतनपुर में एक बैठक हुई। उक्त बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार भी शामिल हुए। बैठक में चार लेबर कोड,  किसान बिल और आम लोगों से जुड़े 17 सूत्री मांगों को लेकर 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उक्त अवसर पर झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार संगठित एवं असंगठित मजदूरों के साथ किए वादों से मुकर गई है। देश के तमाम पब्लिक सेक्टर को चंद पूंजी पतियों के हवाले किया जा रहा है। 44 श्रमिक कानून में प्राप्त सुविधा और मजदूर हित की बात समाप्त करके चार लेबर कोड, लागू किया जा रहा है। 9 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल में सभी श्रमिक संगठनों, मजदूरों,  आउटसोर्सिंग ठेका मजदूरों से मेरी अपील है कि वे पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ 9 जुलाई के हड़ताल को सफल बनाकर अपनी एकता का परिचय दें। देवघर जिला इंटक के जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते ठेका आउटसोर्सिंग के मजदूर बहुत कम वेतन पर जीने को मजबूर हैं देश के करोड़ों नौजवानों के रोजगार का दरवाजा बंद कर दिया गया है संगठित एवं असंख्यित मजदूरों के साथ अन्याय कर कई तरह के मानवीय कानूनी अधिकार पूंजीपतियों को दिए जा रहे हैं। 9 जुलाई के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल को इंडिया गठबंधन के सभी राजनीतिक दलों और देश के संयुक्त किसान मोर्चा से अपना समर्थन देने का आह्वान किया है। देवघर नगर इंटक के अध्यक्ष आनंद राय ने कहा कि पूंजीपतियों को मजदूर के वेतन कम करने, हड़ताल के अधिकार पर प्रतिबंध, ग्रेच्युटी और पेंशन के अधिकार से अलग करने, सप्ताह में 90 घंटे काम करने , 8 घंटे के बजाय 12 घंटे करने जैसी अमानवीय नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियन का हड़ताल निश्चित रूप से ऐतिहासिक होगी। बैठक में जिला इंटक की महासचिव बबली सिंह, देवघर जिला इंटक के कार्यकारिणी की सदस्य प्रमिला देवी, डॉ. गौरव सिंह, देवघर जिला इंटक के सचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, भीम राय, छगन दास, श्याम प्रसाद राय, पिंटू राय, कारू दास, किशन दास, महेश दास, गोदान दास, सदानंद दास, सोहन ठाकुर, प्रदीप दास, चंद्रमाणिया देवी, पुष्पा देवी, मंजू देवी, करी देवी, मीना देवी, झूला देवी, कविता देवी, अहीर देवी, संजू देवी, सीता देवी, बबली देवी, कुंती देवी, रूबी देवी, करिश्मा देवी, रीता देवी, मिल्की देवी एवं पगली देवी भी उपस्थित थीं।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon