24.6 C
Ranchi
Wednesday, July 9, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsश्रावणी मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 11 हजार पुलिस पदाधिकारी और...

श्रावणी मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 11 हजार पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात

spot_img

Deoghar Life News: देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में मात्र अब 5 दिन बचे है। कावड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर चुका है। मेले में किसी तरह की समस्या कावड़ियों को न हो, इसके मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। देवघर और बासुकीनाथ मिलाकर कुल 11024 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की तैनाती हुई है। इसमें देवघर में 8704 पुलिस पदाधिकारी और जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसमें 96 इंस्पेक्टर, 750 एसआई ओर एएसआई, 1101 सशस्त्र बल, 5473 लाठीबल, 434 महिला लाठीबल, एसाल्ट ग्रुप, बीडीएस, श्वान दस्ता, आंसू गैस दस्त, एटीएस हिट टीम शामिल है। जबकि दुमका में 2320 पुलिस पदाधिकारी और जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है. 8 जुलाई से 10 अगस्त तक के लिए इनकी प्रतिनियुक्ति की गई है.

सुरक्षा के मद्देनजर कई जगहों को खोला गया है अस्थाई थाना

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now


देवघर में लाखों की भीड़ को देखते हुए कई जगह पर अस्थाई थाना भी खोला गया है। अस्थाई थाना का निगरानी का जिम्मा डीएसपी रैंक के अधिकारी को दिया जाएगा। वाहनों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात थाना भी खोला गया है। तय रूठ पर वाहनों का परिचालन हो इसके लिए कई जगह बैरियर और ड्रॉप गेट बनाया गया है। कंट्रोल रूम से भी यातायात व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। देवघर एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने इसको लेकर हर स्तर पर प्लानिंग की तैयारी कर चुके है।
रेल मार्ग की सुरक्षा में तैनात होंगे 1215 जवान
देवघर और दुमका में आगामी एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले के मद्देनजर रेल मार्ग की जिम्मेदारी आरपीएफ और जीआरपी के हवाले है। आरपीएफ के 125 और जीआरपी के 1090 अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। चौबीस घंटे पटरियों की निगरानी का जिम्मा आरपीएफ को सौंपा गया है। जसीडीह स्टेशन पर 50 अतिरिक्त कैमरा लगाया जाएगा, ताकि भीड़ की निगरानी की जा सकें। कंट्रोल रूम से इंस्पेक्टर के साथ आरपीएफ के जवान भी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
अंग्रेज दास
अंग्रेज दास
अंग्रेज दास प्रभात खबर के फोटो जर्नलिस्ट से अपने कैरियर की शूरूआत की थी. बीच में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे। श्री दास फिर से पत्रकारिता से जुड़ गये हैं और फिलहाल झारखंड लाइफ के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon