श्रद्धालुओं और कांवडियों के सुलभ व सुरक्षित जर्लापण कराने के लिये श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर राज्य सरकार ने नये नियम जारी किये हैं। देवघर के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने श्रावणी मेला, 2025 के सफल संचालन को लेकर पंडा धर्मरक्षणि सभा, सरदार पंडा, तीर्थ-पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों एवं पंडा समाज के सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक की और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए सभी के सुझावों को सुना।

नये नियम के तहत इस बार भी0आइ0पी0 (VIP), भी0भी0आई0पी0 (VVIP) एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन (Out of turn darshan) पर पूर्णतः रोक लगाई गई है।

साथ ही श्रावणी मेला व भादो मेला के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराने की दिशा में सहयोग करने की बात कही, ताकि बाबा नगरी देवघर से श्रद्धालु को एक सुखद अनुभूति हो।

साथ ही VIP, VVIP, OUT OF TURN दर्शन के साथ रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम की सुविधा पर रोक रहेगी।