Deoghar Life News : देवघर से मधुपुर तक नई सड़क बनने वाली है। मोहनपुर घाट के रास्ते 28 किलोमीटर लंबा यह सड़क बनाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पथ निर्माण विभाग ने इसका टेंडर जारी कर दिया है।
इस सड़क निर्माण के लिए टेंडर 22 जुलाई तक डाले जा सकेंगे। इसके बाद 24 जुलाई को टेंडर खोले जाएंगे। हालांकि, टेंडर फाइनल होने के बाद भी बरसात के मौसम के खत्म होने तक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं होगा।
पुरानी सड़क से राहत मिलेगी
वर्तमान में देवघर से मधुपुर तक सड़क की हालत बहुत खराब है। बारिश के दौरान सड़क पर पानी भर जाता है और रास्ता चलने लायक नहीं रहता। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नई सड़क बनने के बाद आवागमन आसान हो जाएगा और लोगों को रोजमर्रा की परेशानी से निजात मिलेगी।
इस सड़क के बनने से न सिर्फ यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि आसपास के इलाकों के विकास में भी मदद मिलेगी। ग्रामीण और शहर के लोगों दोनों को इस मार्ग से सफर में सुविधा होगी। बरसात खत्म होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और जल्द ही सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।