Deoghar life NEWS: डीडीसी पीयूष सिन्हा ने बुधवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आधार पंजीकरण व अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आकलन करते हुए आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सीएससी मैनेजर को निर्देशित किया कि वैसे लोग जिनका आधार कार्ड अभी तक नही बना है उनका सूची तैयार करे, ताकि सभी का आधार कार्ड कैंप लगा कर बनाया जा सके।

डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजनों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार से संबंधित कोई समस्या है तो जिला परियोजना पदाधिकारी, युआईडी, देवघर से संपर्क करते हुए समस्या का त्वरित निष्पादन करायें। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों में आधार किट, बाल आधार किट को एक्टिव करते हुए सभी 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार बनाना सुनिश्चित करें। कैंप का रोस्टर बना कर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मेनेजर को दे, ताकि वो अपने बाल आधार किट भेज कर सभी बच्चों का आधार बनवा सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का संकुल साधन केंद्र (बीआरसी) में शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में डीआरडीए निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डाक अधीक्षक, सहायक प्रबंधक, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआइडी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सीएससी मैनेजर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।