23.9 C
Ranchi
Thursday, July 17, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsधनबाद में प्रिंस खान के गैंग का भंडाफोड़…9 अपराधी गिरफ्तार, हथियारों का...

धनबाद में प्रिंस खान के गैंग का भंडाफोड़…9 अपराधी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

spot_img

                धनबाद पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें धनबाद के महुदा, बैंक मोड़ और बरवाअड्डा सहित अन्य इलाकों से गिरफ्तार किया है.पुलिस को इनके पास 5 हथियार, 27 जिदा कारतूस, 4 बाइक और 6 मोबाइल फोन मिला है. गौरतलब है कि पिछले साल धनबाद में हुए बहुचर्चित शहाबुद्दीन हत्याकांड में शामिल 2 अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं.

शहाबुद्दीन मर्डर केस में संलिप्त थे 2 अपराधी
एसएसपी प्रभात कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि प्रिंस खान गिरोह के कुल 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 2 अपराधी पिछले साल हुए मो. शहाबुद्दीन हत्याकांड में संलिप्त थे.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में ही गिरफ्तार अपराधियों ने गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क के बपारे में विस्तृत जानकारी दी है. मसलन, कौन लोग व्यवसायियों को धमकी भरा कॉल करके रंगदारी मांगते थे. कौन लोग रंगदारी का पैसा वसूलने जाते थे और वसूली गई रकम को कहां छिपाया जाता था.

एसएसपी प्रभात कुमार ने यह भी बताया कि अपराधियों ने जानकारी दी है कि कौन से व्यवसायी नियमित रूप से गैंग को पैसा पहुंचाया करते हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों से मिली जानकारी की समीक्षा करने के बाद और गहन कार्रवाई की जायेगी.

इन जिलों के रहने वाले हैं पकड़े गये अपराधी
धनबाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गये 9 अपराधियों में 3 धनबाद के रहने वाले हैं. 3 लोग चाईबासा के हैं जबकि 2 अपराधी सरायकेला के निवासी हैं. 1 अपराधी जमशेदपुर का भी है.

पकड़े गये सभी अपराधियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है और कई लोग लंबे समय तक जेल में भी रह चुके हैं. एसएसपी ने बताया कि धनबाद में प्रिंस खान के क्राइम नेटवर्क को तोड़ने के लिए एक्शन तेज होगा.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
अंग्रेज दास
अंग्रेज दास
अंग्रेज दास प्रभात खबर के फोटो जर्नलिस्ट से अपने कैरियर की शूरूआत की थी. बीच में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे। श्री दास फिर से पत्रकारिता से जुड़ गये हैं और फिलहाल झारखंड लाइफ के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon