27.5 C
Ranchi
Tuesday, July 1, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsप्रखंड के अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करें-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा- कहा...

प्रखंड के अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करें-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा- कहा जनजातीय बहुल गांवों के विकास में कोई कोताही नहीं हो

spot_img

■ उपायुक्त ने पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर जिला, प्रखंड व पंचयात स्तर के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….

■ बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने प्रखंडों के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने का दिया निर्देश….

■ अनुसूचित जनजाति बहुलता वाले पंचायतों के टोलों में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लोक कल्याणकारी योजनाओं से करे लाभान्वित:- उपायुक्त….

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की तैयारियों व किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जनजातीय बहुल गांवों में 15 जून से 30 जून तक आयोजित होने वाले शिविर के सफल संचालन को लेकर जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने आयोजित कैम्प में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन गति को तेज करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जलापूर्ति, संपर्क पथ, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, आधार, प्रमाण पत्र, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम, सिकल सेल मिशन व पीएम आवास योजना आदि से अच्छादन हेतु उनके टोलों में आयोजित शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहकर योजनाओं से लाभान्वित करते उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत प्रखंडो में आम की बागवानी को लेकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना से ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य लाभुकों को जोड़े, ताकि योजना के माध्यम से लाभुकों को जोड़ने के पश्चात आय बढ़ाना और खाली व बंजर पड़ी जमीनों का इस्तेमाल किया जा सके।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

*इस दौरान उपरोक्त के अलावा
उप विकास आयुक्त श्री पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर व मधुपुर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, जिला कौशल विकास अधिकारी – सह -डीईओ, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं डीएमएफटी की टीम संबंधित कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित थे

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
अंग्रेज दास
अंग्रेज दास
अंग्रेज दास प्रभात खबर के फोटोग्राफर से अपने कैरियर की शूरूआत की थी. बीच में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे। श्री दास फिर से पत्रकारिता से जुड़ गये हैं और फिलहाल झारखंड लाइफ के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon