मंगलवार को देवघर में बंगाल के रास्ते मानसून प्रवेश हुआ है. इसके साथ ही सुबह 6:00 बजे से ही देवघर में बारिश शुरू हुई. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे.संताल परगना के रास्ते मानसून पाकुड़ और साहिबगंज जिले से झारखंड में प्रवेश कर चुका है. राज्य के कई हिस्सों में मानसून के पहले दिन अच्छी बारिश हुई. आज सुबह से ही देवघर समेत विभिन्न इलाकों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है.

पहली मानसून की बारिश में लोगों ने भी खूब आनंद उठाया. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पूरे जिले में 28 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. इस बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. देवघर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को हवा के साथ तेज बारिश होगी.

इस दौरान 28 एमएम वर्षा का अनुमान लगाया गया है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक साउन चक्रवर्ती ने बताया कि पूरे झारखंड में मानसून पूरी तरह से प्रवेश कर चुका है. अगले 21 जून तक प्रतिदिन बारिश का अनुमान है.
इस दौरान तापमान में भी गिरावट रहेगी. उन्होंने बताया कि किसान इस बारिश का फायदा उठा सकते हैं. समय पर धान का बिचड़ा डालकर खेती की शुरुआत कर सकते हैं. इस वर्ष समय पर मानसून आने से पैदावार भी बढ़ाने की उम्मीद है .