26.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeAutomobilerRailwayमहाकुंभ पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और महाशिवरात्रि पर देवघर...

महाकुंभ पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और महाशिवरात्रि पर देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ से निपटने के लिए देवघर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर.उपायुक्त ने जसीडीह और मधुपुर जंक्शन का निरीक्षण कर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की समीक्षा की.

spot_img

महाकुंभ स्नान के लिए इस रूट के लगभग सभी स्टेशनों पर यात्रियों की लगातार उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित करने में स्थानीय प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. खास कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने रेलवे सहित स्थानीय जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इसी माहौल में देवघर में महाशिरात्रि के अवसर पर भी यात्रियों की भारी भीड़ जुटने वाली है. ऐसे में देवघर जिला प्रशासन रेलवे के साथ समन्वय स्थापित कर इस दोहरी भीड़ से निपटने की कोशिश में अभी से लग गया है. देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने जिले से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ महाशिवरात्रि को लेकर देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा से रेल परिवहन पर बढ़े दबाव के मद्देनजर किए गए कार्यों का जसीडीह स्टेशन पर जायजा लिया और रेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए.साथ ही मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा मधुपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के अलावा भीड़ नियंत्रण के इंतजाम, यातायात व्यवस्था, पार्किंग की सुविधा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके अलावा महाकुंभ और महाशिवरात्रि के श्रद्धालुओं एवं अन्य यात्रियों के लिए यात्रा सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए भी सभी आवश्यक उपाय किए जाने का निर्देश दिया गया ताकि सभी रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पुख्ता इंतजाम रेलवे स्टेशन पर रहे। इसके अलावा जसीडीह जंक्शन और मधुपुर जंक्शन परिसर और स्टेशन में साफ-सफाई के अलावा ट्रैन आगमन के समय यात्रियों को ट्रैन से उतरने या चढ़ने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश रेल अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए प्लेटफार्म पर आरपीएफ की विशेष टीम तैनात करने के निर्णय लिए गए.
जसीडीह और मधुपुर रेलवे जंक्शन से देश के कई राज्यों के लिए प्रतिदिन करीब डेढ़ सौ ट्रेनें परिचालित होती है. वर्तमान में प्रतिदिन 10 ऐसी ट्रेनें जसीडीह स्टेशन से गुजरती है, जो विभिन्न क्षेत्रों से आती है और जसीडीह होते हुए महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचती है.महाकुंभ को देखते हुए जसीडीह रेलवे स्टेशन पर होने वाली अत्यधिक भीड़ को लेकर हर शिफ्ट में रेलवे पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.साथ ही जिस प्लेटफार्म से महाकुंभ के लिए ट्रेन रवाना होती है, उस प्लेटफार्म पर आरपीएफ की विशेष टीम तैनात की गई है।
अभी से रेलवे और जिला प्रशासन की अतिरिक्त सतर्कता से उम्मीद की जानी चाहिए कि भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित करने में प्रशासन और रेलवे कामयाब साबित होगा.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।
--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon