14.1 C
Ranchi
Saturday, December 21, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsझारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, देवघर जिला के तीनों...

झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, देवघर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से 5 बजे तक होगा मतदान

spot_img

DEOGARH NEWS: झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दो चरणों में होने वाले चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी कर दी गयी है. देवघर जिला अंतर्गत सारठ, मधुपुर और देवघर विधानसभा क्षेत्र में भी आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. समाहरणालय में इस बात की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि आज 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक तीनों विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया जाएगा. 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगा और 1 नवंबर को नाम वापसी के बाद बचे उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट कर दिया जाएगा.

उपायुक्त ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान निर्धारित समय सुबह 7 से 5 बजे तक होगा. सुबह 7 बजे से डेढ़ घंटे पहले मॉक ड्रिल किया जाएगा. बुजुर्ग और अक्षम सहित 40 प्रतिशत दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग का इंतज़ाम किया जाएगा. इक्छुक मतदाता बीएलओ के माध्यम से फॉर्म भर कर जमा करवा सकते हैं. उनके मताधिकार को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. उपायुक्त ने देवघर जिले में इस बार रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत होने की उम्मीद की है.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

तीनों विधानसभा में इतने वोटर

देवघर जिले में जनसंख्या 18 लाख 37 हज़ार 560 है. इनमें से 11 लाख 20 हज़ार 613 मतदाता हैं. जिनमें 5 लाख 78 हज़ार 69 पुरूष, 5 लाख 42 हज़ार 531 महिला जबकी 13 की संख्या में थर्ड जेंडर मतदाता है. वहीं, जिले में 1,245 मतदान केंद्र हैं. बात अलग-अलग तीनों विधानसभा क्षेत्र की करें तो सुरक्षित देवघर विधानसभा क्षेत्र संख्या 15 में कुल 460 मतदान केंद्र हैं. विधानसभा की जनसंख्या 6 लाख 29 हज़ार 477 है. इनमें से 4 लाख 36 हज़ार 621 मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 26 हज़ार 161 व महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 10 हज़ार 448 है. जबकि 12 की संख्या में थर्ड जेंडर वोटर हैं.

वहीं, जिले के दूसरे विधानसभा सारठ की बात करें तो इसकि जनसंख्या 4 लाख 91 हज़ार 385 है. यहां 376 मतदान केंद्र है जहां 3 लाख 16 हज़ार 173 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें पुरूष मतदाता 1लाख 61 हज़ार 939 और महिला मतदाता 1 लाख 54 हज़ार 233 है. जबकि इस क्षेत्र में 1 थर्ड जेंडर मतदाता भी है. वहीं, झारखंड के हॉट सीटों में से एक माना जा रहा देवघर जिला का मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या 5 लाख 70 हज़ार 982 है. जिनमें 3 लाख 67 हज़ार 888 ही मतदाता हैं. इन मतदाताओं में 1 लाख 89 हज़ार 985 पुरुष और 1 लाख 77 हज़ार 903 महिला मतदाता है. जबकि इस क्षेत्र में 409 मतदान केंद्र बनाया गया है.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार, झारखंड लाइफ प्रशांत कुमार युवा पत्रकार है और विभिन्न न्यूज़ चैनलों में रिपोर्टिंग कर चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon