Bollywood News: जाने माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को इस वर्ष दादा साहब फाल्के अवार्ड देने की घोषणा की गई है .यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने x पर शेयर की है.उन्होंने कहा कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा के इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने का निर्णय लिया है. यह अवार्ड मिथुन चक्रवर्ती को आगामी 8 अक्तूबर को आयोजित 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के अवसर पर प्रदान किया जायेगा. तीन राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड और पद्मभूषण से सम्मानित मिथुन चक्रवर्ती पहले तृणमूल कोंग्रेस से राज्यसभा के लिए निर्वाचित किये गए थे बाद में उन्होंने 2021 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली..अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मिथुन दा ने 1976 में मृणाल सेन की फिल्म मृगयां से की थी जिसके लिए उन्हें पहला बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.हालाँकि उन्हें असल ख्याति 1982 में बनी उनकी फिल्म disco dancer से मिली.
मिथुन चक्रवर्ती दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित 54 वें फ़िल्मी हस्ती हैं .इस पुरस्कार की शुरुआत 1969 प्रख्यात निर्माता निर्देशक दादा साहब फाल्के के सम्मान में हुई थी .दादा साहब फाल्के ने 1913 में बनी पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्देशन किया था.पुरस्कार के तहत प्रसस्ती पत्र शाल और दस लाख नकद की राशी प्रदान की जाती है.पहला दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रसिद्ध अभिनेत्री देविका रानी को दिया गया था.