17.1 C
Ranchi
Tuesday, November 19, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeNational Newsजम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान... जानें कब होगी वोटिंग...

जम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान… जानें कब होगी वोटिंग और कब होगी काउंटिंग

spot_img

Election News Update: जम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने 16 अगस्‍त 2024 को दोनों प्रदेशों में होने वाले चुनावों का ऐलान किया है. मुख्‍य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधानसभा चुनावों का ऐलान किया है. हरियाणा में एक फेज में चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, तकरीबन एक दशक के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद और इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहलरी बार विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.

जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने तिथियों का ऐलान करते हुए बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्‍टूबर 2024 को वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 4 अक्‍टूबर को होगी. मतलब यह है कि इस दिन यह तय हो जाएगा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में किसकी सरकार बनेगी. जम्‍मू-कश्‍मीर में पहले फेज के लिए 20 अगस्‍त, दूसरे के लिए 29 अगस्‍त और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 5 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं, पहले चरण के लिए 27 अगस्‍त, दूसरे के लिए 5 सितंबर और तीसरे फेज के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 होगी. इसके अलावा प्रत्‍याशी 30 अगस्‍त, 9 सितंबर और 17 सितंबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon